बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव(Lalu Yadav) अपने अलग अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने जीप ड्राइव करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ न जहां लालू यादव की तारीफ की है तो कुछ लोग ये भी सवाल उठाते दिख रहे हैं कि बीमारी के नाम पर जमानत पर बाहर आए लालू यादव कभी रैली कर रहे हैं तो कभी गाड़ी चला रहे हैं.
देसी अंदाज में ड्राइविंग करते दिखे लालू यादव
लालू यादव ने वीडियो(Lalu Yadav Video) ट्वीट कर लिखा है कि आज वर्षों बाद अपने प्रथम गाड़ी को चलाया. इस संसार में जन्मे लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं. आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे. 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में धोती पहने लालू यादव अपने देसी अंदाज में पटना की सड़कों पर ड्राइविंग(Lalu Yadav Driving Video) करते दिख रहे हैं.
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। pic.twitter.com/G6x3JrCNlO
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 24, 2021
लालू यादव के वीडियो पर लोगों ने कसा तंज
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि सर, आपके इसी अंदाज पर तो दुनिया फिदा है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आपने तो अपने समय में ट्रेन चला दी तो आपकी गाड़ी है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जेल से निकलते ही तबीयत ठीक हो गई क्या. वहीं एक ने तंज कसते हुए लिखा कि एक नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने 15 साल में ही पटना में मेट्रो का काम शुरू करवा दिया और एक आप हैं जो अभी तक सीबीआई अदालत में पेशी के लिए ही जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: लालू यादव का CM नीतीश के बयान पर पलटवार, हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे, खुद मर जाओगे
30 नवंबर को कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हैं पटना
वहीं कई लोगों ने लालू यादव(Lalu Yadav) की इस लाइन को लेकर भी तंज कसा है कि आज वर्षों बाद अपने प्रथम गाड़ी को चलाया. एक यूजर ने लिखा है कि क्या इसे किसी घोटाले के पैसे से खरीदा या फिर सीधे शोरूम से लूट लिया था. साथ ही एक यूजर ने ये भी लिखा कि गाड़ी में घास उग गया लालू जी आपको चारा भी मिल गया. बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत पटना में 30 नवंबर को पेशी के लिए पहुंचे हैं. चारा घोटाला मामले में आधी सजा पूरी होने के बाद लालू यादव(Lalu Yadav) को जमानत मिल गई थी, जिसके बाद से वह बाहर हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4