LJP Crisis Bihar: चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी में कलह और अपनों से मिली चुनौती से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक बार चिराग का दर्द छलका है। चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राम’ तो खुद को उनका ‘हनुमान’ बताया है। पार्टी में मचे घमासान से परेशान चिराग पासवान ने अपने ‘राम’ यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाई है।
उन्होंने कहा है कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे। चिराग पासवान ने कहा है कि सीएए, एनआरसी समेत सभी फैसलों में मैं बीजेपी के साथ खड़ा रहा हूं। वहीं नीतीश कुमार इससे असहमत थे। अब बीजेपी को तय करना है कि आने वाले दिनों में वे मेरा समर्थन करेंगे या नीतीश कुमार का।
नीतिश कुमार पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही चिराग पासवान ने JDU नेता नीतिश कुमार पर बीजेपी के फैसलों को विरोध करने का आरोप लगाया है। पासवान ने कहा, “मैंने शुरू से स्पष्ट किया कि मेरा गठबंधन BJP के साथ हुआ और मैं आज तक BJP के साथ खड़ा हूं। BJP के हर नीतिगत फैसले का मैंने समर्थन किया जबकि नीतीश जी ने इनके हर फैसले का विरोध किया। अब ये फैसला BJP को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का।”
चिराग पासवान ने कहा, ‘मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे।’ साथ ही चिराग ने यह भी कहा, ‘हम लोगों का पक्ष इतना मजबूत है कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पापा ने जो पार्टी अपने खून-पसीने से बनाई थी, उसका नाम और चिन्ह दोनों हमारे पास रहेंगे।’
यहाँ पढ़ें: अयोध्या ऐसी हो जहां भारत की संस्कृति की झलक दिखे: PM Modi
भविष्य की संभावनाओं पर दिया जवाब
वहीं भविष्य की संभावनाओं पर बात करते हुए चिराग ने कहा, ‘मेरे पिता और लालू जी हमेशा करीबी दोस्त रहे हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मैं बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं, हमारी गहरी दोस्ती है, वह मेरा छोटा भाई है। जब बिहार में चुनाव का समय आएगा तब पार्टी गठबंधन पर अंतिम फैसला लेगी।’
विधानसभा चुनाव में भी पीएम को बताया था राम
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहा था। हालांकि अभी हाल में जब उनसे सवाल किया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आपने खुद को हनुमान कहा था और देश के एक बड़े नेता को राम कहा था। इस वक्त जब हनुमान संकट में है तो आप किसी तरह की मदद मांगेंगे राम से? इसके जवाब में चिराग ने कहा, ‘हनुमान को अगर मदद मांगनी पड़े राम से… तो तो फिर हनुमान काहे के और राम काहे के।’
यहाँ पढ़ें: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किया ‘Project Seabird’ का सर्वेक्षण!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4