चाचा-भतीजे की लड़ाई में अब चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को ही फ्रीज कर दिया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों में से किसी को चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी सकती. बड़ी बात ये है कि बिहार में दो सीटों पर हाल ही में विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं.
दरअसल चिराग पासवान ने हाल ही में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए ये पार्टी के चुनाव चिन्ह बंगले पर अपना अधिकार जताया था, जिस पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला सुनाया कि अगले आदेश नहीं आने तक चुनाव चिन्ह फ्रीज रहेगा. 30 अक्टूबर को मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी.
Commission's Interim Order dated 02.10.2021 in Lok Janshakti Partyhttps://t.co/IhpwnElqMS
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 2, 2021
रामविलास पासवान के निधन के बाद शुरू हुआ था विवाद
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान के निधन के बाद से पार्टी में विवाद की शुरुआत हो गई थी. पासवान के निधन के बाद पार्टी के प्रदर्शन से नाराज पांच सांसदों ने पशुपति पारस के नेतृत्व में पार्टी से बगावत कर दी. यहां तक कि पारस गुट ने खुद को असली जनशक्ति पार्टी बताया, उधर चिराग पासवान खुद को मोदीजी का हनुमान बताते रहे.
केन्द्रीय मंत्री हैं पशुपति पारस
लेकिन जब लोकसभा में मामला उठा तो स्पीकर ने पारस गुट की मांग को मंजूरी दे दी. उसके बाद पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में भी शामिल कर लिया गया. हालांकि तब भी उधर चिराग पासवान का गुट खुद को असली एलजेपी बताता रहा. अब पार्टी को लेकर फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन ये साफ हो गया है कि अब पार्टी के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल दोनों में से कोई नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस चर्चा में क्यों हैं, विधायकों के दिल्ली दौर पर उठ रहे सियासी सवाल
चुनावी वक्त में दो गुटों में बंटी है पार्टी
हैरानी की बात ये है कि चुनावी माहौल में भी पार्टी अभी दो गुटों में बंटी है. एक का नेतृत्व पशुपति पारस तो दूसरे का चिराग पासवान कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी के भीतर चल रही कलह के बीच दो गुटों में बंटी पार्टी बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में क्या रूख अख्तियार करती है, ये देखने वाली बात होगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4