LPG Price Hike: एक बार फिर आम आदमी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। जी हां, एक दिसंबर से देश में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 100 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि घेरलू सिलेंडर (LPG Price Hike) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कटौती के आम आदमी को सिलेंडर के दाम भी कम होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है।
रेस्टोरेंट का खाना-पीना होगा महंगा!
बता दें लगातार दूसरी दफा है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पिछले महीने ही कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 225 रूपये तक इजाफा हुआ था। ऐसे में इस बार के 100 मिलाकर यह वृद्धि 325 रूपये तक पहुंच चुकी है। पता हो कि इससे अब रेस्टोरेंट का खाना-पीना आपके लिए थोडा और महंगा हो सकता है। अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2101 रुपये का हो गया है। गौरतलब है कि कॉमर्शियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट मालिकों पर बोझ बढ़ता है और वे इसका असर अपने ग्राहकों पर डालते हैं।
सिलेंडर के दाम कम नहीं होने से आम आदमी को झटका:
पांच राज्यों में चुनाव और हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती के बाद आम आदमी को घरेलु सिलेंडर के दाम कम होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं होने से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। घरेलू इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस और कॉमर्शियल सिलेंडर दोनों की कीमतें अब काफी ऊंचाई पर हैं। सब्जियों के दाम भी अचानक बढ़ने से लोगों का रसोई का बजट अधिक बिगड़ गया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए सिलेंडर के रेट में बदलाव नहीं होंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। और घरेलु के बजाय कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
यहां पढ़ें: गुजरात में 1 और 2 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4