हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ अच्छी और बुरी आदतें होती हैं. कई बुरी आदतें ऐसी होती हैं, जो इंसान के स्वास्थ्य को बर्बाद कर देती हैं, वहीं कुछ बुरी आदतें ऐसी होती हैं, जिनसे मां लक्ष्मी(Maa Laxmi) नाराज हो जाती है और आर्थिक तौर पर कंगाली आती हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि अमीर घरों को देखकर कुछ लोगों को ईर्ष्या होने लगती है.
मां लक्ष्मी की कृपा से आती है सुख-समृद्धि
इस ईर्ष्या की सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग ये सोचते हैं कि आखिर उसके घर में उन्नति कैसे हो रही है, उसके घर में सुख-समृद्धि कैसे बढ़ रही है. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-दौलत का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी(Maa Laxmi) की कृपा जिस पर होती है, वह काफी समृद्ध होता है और खुशहाल रहता है.
Image Courtesy: Google.com
ऐसे दूर होगी घर की कंगाली
मां लक्ष्मी की कृपा(Maa Laxmi Kripa) प्राप्त करने के लिए कुछ लोग पूजा-पाठ भी करते हैं, लेकिन ये जान लेना चाहिए कि आप कितना भी पूजा-पाठ कर लें, आपकी बुरी आदतें मां लक्ष्मी को आपके घर में वास नहीं करने देती. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर घर की कंगाली दूर करनी है तो आपको किन बुरी आदतों से दूर रहना होगा.
घर में गंदगी और जूठे बर्तनों का ढेर लगा रहना- आपने देखा होगा कि कई घरों में लोग जूठा बर्तन लंबे समय के लिए नहीं रखते बल्कि खाने के तुरंत बाद बर्तन धोकर रख देते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि घर में साफ-सफाई हो और जूठे बर्तनों का ढेर न हो.
समय पर सफाई न करना- गंदगी फैलने पर लोग सूर्यास्त के बाद भी घरों में झाड़ू लगाने लगते हैं, लेकिन कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए भूलकर भी घरों में सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं.
Image Courtesy: Google.com
धर्म का उपहास करना- कई घरों में लोग आजकल खुद को नास्तिक समझने लगे हैं और धर्म का उपहास करते हैं, देवी-देवताओं के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसे घरों में कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
ये भी पढ़ें: गुरुवार को गलती से भी न करें ये काम वरना करियर, स्वास्थ्य और धन से धो बैठेंगे हाथ!
ऐसे घरों में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास
इसके अलावा फूंक मारकर दीये बुझाने, कोई भी टूटा सामान, जैसे कांच या कंघी वगैरह घर में रखने और किचन को साफ न रखने से भी मां लक्ष्मी(Maa Laxmi) की कृपा रूक जाती है. ऐसे घरों में भले ही पैसा कितना भी आए लेकिन कंगाली बनी रहती है, कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4