मुंबई: सारेगामा ने लोकप्रिय गायिका कनिका कपूर और सिज़लिंग सनी लियोन की सुपरहिट (Madhuban Track) जोड़ी के साथ मिलकर आपकी साल के अंत की पार्टियों में बजने के लिए 2021 का डांस ट्रैक ‘मधुबन’ लॉन्च किया है। सनी के किलर मूवस, मेसमराइजिंग डांस को बॉलीवुड डांस के उस्ताद गणेश आचार्य ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है। डांस ट्रेक लॉन्च होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, सनी के डांस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeonehttps://t.co/bcowk6XJTN
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 22, 2021
सनी लियोन कहती हैं, “मैं भाग्यशाली रही हूं कि दर्शकों ने मेरे सभी गानों को पसंद किया है मेरे डांस के जरिए मैं आगे बढ़ी हूँ। ‘मधुबन’ को सोशल मीडिया पर फैंस का अपार प्यार मिला है। मुझे एक ऐसे गीत का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगा जिसकी ताल में झूम कर लोग 2021 को अलविदा कहेंगे और 2022 का धमाकेदार स्वागत करेगें।”
यहां पढ़ें: मीडिया पर भड़क गई प्रेग्नेंट भारती सिंह, कहा डिलीवरी के टाइम हॉस्पिटल के bills आप भर लेना..
कनिका कपूर ने भी बताया कि सनी ने डांस से गाने को इतना खूबसूरत बना दिया है कि (Madhuban Track) गाने में भी मजा आया। मधुबन एक हाई एनर्जी और सुपर डांस नंबर है। गाने को मिल रही लोकप्रियता से मेकर्स काफी खुश है। वीडियो सॉन्ग के कोरियोग्राफर और निर्देशक गणेश आचार्य ने बताया कि, “इस गाने को फिल्माने में हमें काफी मजा आया है, और मस्ती और हार्ड वर्क गाने के फाइनल प्रोडक्ट में नजर आ रहा है। डांस के सभी मूवस और लिरिक्स वीडियो सॉन्ग को 2021 का बेस्ट गाना बनाते हैं”।
देखें यह वीडियो: Bollywood latest updates
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4