बुधवार के दिन भारत में शोक की लहर देखने को मिली जब भारत ने अपने पहले सीडीएस समेत 11 जवानों को खो दिया. तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत सेना के 11 जवान शहीद हो गए. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर दिया. सीडीएस बिपिन रावत के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. बिपिन रावत का काम तो सराहनीय है ही लेकिन उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika Rawat) का योगदान भी देश कभी नहीं भूलेगा.
Image Courtesy: Google.com
आइये जातने हैं कौन थीं बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) जिन्होंने देश की कर्मठ सेवा में अपना योगदान दिया है. तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में मधुलिका रावत का भी निधन हो गया. मधुलिका पति सीडीएस(CDS) बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थीं. ना सिर्फ कार्यक्रम में बल्कि असल जिंदगी में भी मधुलिका रावत ने बिपिन रावत का साथ हर मोड़ पर दिया है.आपको बता दें कि, मधुलिका मध्य प्रदेश के शहडोल के सोहागपुर में पैदा हुईं थी. रीवा घराने से संबंध रखने वाले उनके पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह दो बार विधायक भी रहे थे. शहडोल में अब भी उनका घर स्थित है.
शादी के बाद रहना पड़ा दूर
सीडीएस (CDS) बिपिन रावत और मधुलिका की शादी 1986 में हुई थी. शादी के दौरान बिपिन रावत की पोस्टिंग सीमा पर थी. बिपिन रावत उस समय सेना में कैप्टन के पद पर थे. इसलिए शादी के बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हुए परिवार से दूरी बनाने का फैसला किया. इस मामले पर सीडीएस बिपिन रावत का मानना था कि वो परिवार के साथ रहते अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा पाएंगे.
यही वजह थी कि बिपिन रावत ने शादी के बाद परिवार से दूर रहने का फैसला किया. देश की सेवा में बिपिन रावत ने अपने परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी मधुलिका पर छोड़ दी थी. मधुलिका रावत ने भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी समझा और बच्चों का पालन पोषण किया.
जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की दो बेटियां हैं. बिपिन रावत की बड़ी बेटी का नाम कृतिका रावत है और उनकी शादी मुबंई में हुई है. वहीं उनकी छोटी बेटी का नाम तारिणी है जो अभी पढ़ाई कर रही हैं. तारिणी दिल्ली में अपने माता- पिता के साथ रहती थीं.
समाज के लिए किए कई बड़े काम
सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. मधुलिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की थी. इसके अलावा भी मधुलिका रावत अपनी सोशल लाइफ में काफी एक्टिव रहती थीं. मधुलिका रावत खासकर कैंसर पीड़ितों के लिए काम कर रही थीं. इसके साथ ही मधुलिका रावत आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसीडेंट भी रहीं हैं. वो हमेशा आर्मी वेलफेयर के साथ जुड़ी रहती थीं. साथ ही वो सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों की खुशहाली के लिए काम करती थीं.
हालांकि सीडीएस (CDS) बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. जनरल बिपिन रावत के साथ-साथ इस हादसे में जान गंवाने वालीं उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों का पार्थिव शरीर भी दिल्ली लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने सभी दिवंगत जवानों को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़े: CDS बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने जताया गहरा दुख