Maharashtra Corona Vaccination: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार टीकाकरण अभियान पर जोर दे रही है। लेकिन एक कोरोना टीकाकरण से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स कोरोना (Maharashtra Corona Vaccination) का टीका लगवाने गया था, लेकिन वहां उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा देने का मामला सामने आया है। बता दें ये घटना महाराष्ट्र के कलवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है। हालांकि इसमें गलती उस शख्स की ही बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने डॉक्टर और नर्स को निलंबित कर दिया है।
महाराष्ट्र के केलवा में बड़ी लापरवाही:
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना महाराष्ट्र के कलवा अतकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आई है। जहां कोरोना का टीका लगवाने आए व्यक्ति को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। जैसे ही मामले का पता चला एक बार तो हड़कंप मच गया। लेकिन बाद में उस शख्स को डॉक्टरों की निगरानी में भी रखा गया जहां उसकी तबियत सही बताई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की लापरवाही किसी की जान पर भी आफत बन सकती है। इसको प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से डाक्टर और नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।
कोरोना टीके की जगह लगा दिया एंटी रेबीज इंजेक्शन:
बता दें ये शख्स कोविड-19 का टीका लगवाने गया था। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने कोविशील्डि वैक्सीन लगवाने के लिए उसे लाइन में लगने को कहा था। लेकिन शख्स भूलवश कोरोना टीकाकरण वाली लाइन में ना लगकर एंटी-रेबीज वैक्सीन की कतार में लग गया। जब उसका नंबर आया तो नर्स ने बिना रिपोर्ट की जांच किए बिना ही उन्हें रेबीज का टीका लगा दिया। नर्स ने उन्हें टीके के बारे में जानकारी भी नहीं दी। लेकिन जब फिर उसके पर्ची देखी तो वो हैरान रह गया। आनन-फानन में डॉक्टर भी पहुंचे। फिर इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई।
अधिकारी ने बताया कि यह लापरवाही नजरअंदाज नहीं की जा सकती है। जब भी किसी के टीका लगाए तो उससे पहले उसकी रिपोर्ट या पर्ची जरूर देखें। उन्होंने बताया कि डाक्टर और नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। मरीज को डाक्टर की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत अब ठीक है।
यहाँ पढ़ें: प्रदेश का नेता कैसा हो नारा लगवाते नेताजी गिरे मंच से नीचे, वायरल हुआ वीडियो
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4