Major Dhyan Chand Sports University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी को पहले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी है। मेरठ के सरधना में लगभग सात सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) से लाखों युवाओं का ओलंपिक में जाने का सपना पूरा होगा। प्रदेश की योगी सरकार ने इसे करीब ढाई वर्ष में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसमें एक साथ करीब एक हज़ार से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा। खेलों के क्षेत्रों में अलग-अलग कोर्स भी इस खेल विश्वविद्यालय से युवाओं को करने का अवसर मिलेगा।
पहले यहां अपराधी अपना खेल खेलते थे, पहले यहां अपराध के टूर्नामेंट होते थे। मेरठ और आस-पास के लोग कभी नहीं भूल सकते थे कि उनके घरों को जला दिया गया था। पहले की सरकारें अपने ही खेल में लगी रहती थीं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी pic.twitter.com/zi7lp7AAMY
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 2, 2022
अपराध का खेल खेलने वालों को योगी जी खिला रहे जेल-जेल: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रदेश में 2017 से पहले की सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश में अपराधी और माफिया अपना-अपना खेल खेलते थे। मेरठ के आसपास के लोग भूल नहीं सकते कि माफिया लोग तो उनके घर जला दिया करते थे। पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। उस खेल का नतीजा था कि लोग पलायन को मजबूर हो गए। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार उनके साथ जेल-जेल खेल रही है। इसके साथ आगे पीएम ने कहा कि ”अब यूपी में असली खेल को बढावा मिल रहा है, अब तो यूपी के युवओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है।
भारत के इतिहास में मेरठ का एक स्थान, सिर्फ एक शहर का नहीं बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और हमारे सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 2, 2022
प्रदेश के युवा खेलों में आगे बढ़ेंगे: सीएम योगी
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ”मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न का नाम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एकलव्य क्रीड़ा कोच की भी स्थापना की है। जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए कोचिंग देने काम करेगा। साथ ही उन्हें फेलोशिप देने और उन्हें हर प्रकार का उत्तम माहौल देने का कार्य भी करेगा।
1 हज़ार से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण:
बता दें सीएम योगी ने अपने कार्यकाल में पश्चिम यूपी में भी विकास कार्यों में कोई कमी छोड़ी। अब प्रधानमंत्री आज प्रदेश को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात भी देने जा रहे है। करीब 91 एकड़ में बनने वाली इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सारी सुविधा उपलब्ध होगी। यहां युवाओं के लिए बैचलर डिग्री इन स्पोर्ट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, परानास्तक, एमफिल और पीएचडी आदि कोर्स होंगे। विश्वविद्यालय में 540 पुरुष और 540 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था होगी।
इसे भी पढ़े: यूपी का महासंग्राम अखिलेश के लिए नहीं रहेगा आसान, सपा के लिए रहेगी ये बड़ी चुनौती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4