Major Road Accident: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे (Major Road Accident) में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शनिवार अलसुबह एक टैंकर और वैन में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें वैन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे वतामन को भावनगर से जोड़ने वाली सड़क पर हुई।
वैन-टैंकर की भिड़ंत में पांच की मौत:
इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए और उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद कोठ पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की। हादसा काफी भयानक था। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। शुरूआती जानकारी के मुताबिक वैन में एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे है। जो पलिताना घूमने गया था और तीर्थ यात्रा से लौटते समय ढोलका के पास उनकी वैन की टैंकर के साथ भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
वैन से शव निकालने में घंटों लगे:
हादसा कितना भयावह था इस बात का पता इस बात चलता है कि वैन से शव निकालने में घंटों लग गए। वलाना गांव के पास एक टैंकर ने वैन को टक्कर मार दी। वैन में आठ लोग सवार बताए जा रहे है। हादसे में चार लोगों की मौत उसी वक्त हो गई जबकि एक अन्य ने हॉस्पिटल जाते समय दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों को खंभात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 3 जिलों में NDRF की 4 टीमें तैनात
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4