नए साल(New Year) की शुरुआत होते ही व्रत-त्यौहार भी शुरू हो गए हैं. साल का सबसे पहला बड़ा त्यौहार मकर संक्रांति(Sankranthi 2022) इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. हालांकि हर बार त्यौहार को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति होगी या 15 जनवरी को. इसे लेकर विद्वानों का अपना-अपना मत है, लेकिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के समय को देखते हुए इसका फैसला लिया जाता है.
जानें कब है मकर संक्रांति
ज्योतिष की मानें तो इस बार सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर कर रहे हैं. चूंकि ये समय दोपहर के बाद का है, इसलिए अगले दिन ही मकर संक्रांति(Sankranthi 2022) का त्यौहार मनाना चाहिए. उस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इस बार सूर्य के राशि परिवर्तन से कई तरह के योग भी बन रहे हैं. वहीं ये कई राशि वालों के भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Predictions Astrology 2022
इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
मकर संक्रांति(Makar Sankranti) पर सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशि वालों की किस्मत चमकने की उम्मीद है. मेष राशि के जातकों को जहां पदोन्नति या वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है तो वहीं सिंह राशि के जातकों की नौकरी से लेकर हर तरह की इच्छाएं पूरी होने की उम्मीद है. इस दौरान मेहनत के हिसाब से उन्हें वांछित फल मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: जानें नए साल में कब है मौनी अमावस्या, होली, दशहरा और दिवाली, देखें साल 2022 के त्यौहारों की पूरी लिस्ट
इन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल
इसके अलावा मकर राशि के जातकों के लिए ये समय अनकूल रहेगा, उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्धि मिल सकती है. जबकि तुला राशि के लोगों के लिए भी यह समय विशेष लाभ देने वाला होगा. करियर के दृष्टिकोण से मकर, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय काफी अनुकूल रहने वाले. जिस हिसाब से इस राशि(Zodiac) के लोग मेहनत करेंगे, उन्हें सफलता हाथ लगेगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4