Malvika Sood Joins Congress: पंजाब चुनाव से करीब एक महीने पहले सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन कांग्रेस में शामिल हो गईं। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मालविका सूद (Malvika Sood Joins Congress) को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके साथ सोनू सूद भी मौजूद रहे। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस उनको 11 जनवरी को माेगा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
Welcoming Malvika Sood Sachar, sister of Social Worker & Actor, @SonuSood , into the party-fold. I am sure Malvika will serve the people with full honesty and integrity and help spread the message of the Congress party at the grass-root level.#SonuSoodWithCongress pic.twitter.com/yqxXV8hHCP
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) January 10, 2022
कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है: मालविका सूद
काफी समय से मालविका सूद के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। सोमवार को कांग्रेस में शामिल होने से विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद मालविका सूद ने सीएम चन्नी की सिद्धू के सामने तारीफ की। उन्होंने कहा, “बीते दिनों चन्नी साहब के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है।” इस दौरान मालविका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है। हम सबको कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है।
पंजाब में सियासी हलचल हुई तेज:
बता दें कोरोना के समय फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की थी। जिसके बाद उनकी लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बन गई। अब उनकी बहन के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को काफी फायदा हुआ है। आने वाले समय में वो कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करते भी नज़र आ सकते है। अब पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है।
माेगा से चुनाव लड़ सकती है मालविका:
एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गई। उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा सीट से टिकट मिल सकता है। मोगा विधानसभा क्षेत्र में मालविका ने काफी समय से प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। इससे पहले मालविका के कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल हाेने की चर्चा थी। पंजाब में 14 फरवरी काे हाेने वाले विधानसभा चुनाव काे लेकर सभी दलाें ने ताकत झाेंकनी शुरू कर दी है। माेगा में इस बार मुकाबला राेचक हाेने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: दशहत फैलाने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले, 146 लोगों की मौत
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App