Mamata Banerjee in Goa: पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत के साथ जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी अब दूसरे राज्यों में भी अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर जोर-शोर से लगी हुई है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सबसे ज्यादा नजर गोवा चुनाव पर टिकी है। पिछले दो-तीन महीनों में सीएम ममता ने गोवा (Mamata Banerjee in Goa) के दो-तीन दौरे किए है। अब फिर ममता बनर्जी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने टीएमसी का मतलब “मंदिर, मस्जिद और चर्च” बताकर अपने चुनावी अभियान को एक अलग दिशा दी है।
गोवा में कुछ ऐसा है वोटों का समीकरण:
ममता बनर्जी के द्वारा टीएमसी का मतलब “मंदिर, मस्जिद और चर्च” बताए जाने से पहले एक बार गोवा में वोटों की राजनीति के ये आंकड़े जान लीजिए। गौरतलब है कि गोवा देश के छोटे राज्यों में शामिल है। गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीट है। गोवा एक एक हिंदू-बहुल राज्य है, यहां पर ईसाइयों और मुसलमानों की भी अच्छी तादाद है। कई सालों तक यहां कांग्रेस की सरकार रही थी लेकिन पिछले लगभग एक दशक से गोवा में भाजपा सत्ता में है। तो सीएम ममता “मंदिर, मस्जिद और चर्च” के बहाने तीनों समुदाय के वोटों पर नजर बनाए हुए है।
Everybody wants @BJP4India to be ousted from this country. Not only Goans but people from UP, Punjab and other states as well. We have seen their performance…zero tolerance and zero governance!
Better days are coming.#KhelZatlo pic.twitter.com/hQQJEkkVoJ
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2021
इस बार ममता बनर्जी देगी कड़ी टक्कर!
राजनीति के जानकारों के अनुसार ममता बनर्जी ने पांच राज्यों में सबसे ज्यादा ध्यान गोवा पर केंद्रित कर रखा है। इस बार चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के लिए कांग्रेस के साथ TMC भी बड़ी चुनौती बन सकती है। कई सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया है कि ममता बनर्जी की पार्टी यहां 5 से ज्यादा सीटें भी जीत सकती है। लेकिन चुनाव परिणाम क्या आएगा ये तो आने वाले समय ही पता चलेगा। लेकिन ये बात तय है कि आने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी कांग्रेस-भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी टीएमसी:
बता दें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीएम ममता ने कहा कि ”“हम यहां वोट-विभाजन के लिए नहीं बल्कि वोटों को एकजुट करने और टीएमसी गठबंधन को जीत दिलाने के लिए हैं। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांटती, भले ही वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई हों।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन, बोले- इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4