पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात(Mamata Banerjee Met PM Modi) की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि इस दौरान किन मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने समेत राज्य से संबंधित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने का विरोध
ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने कहा कि बीएसएफ का दायरा बढ़ाए(BSF Jurisdiction Extension) जाने का विरोध जताते हुए हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ये फैसला वापस लेने की मांग की है. बता दें कि दायरा बढ़ाए जाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. पंजाब और पश्चिम बंगाल की विधानसभा से इसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है. इस मसले को लेकर बयानबाजी जारी है. हालांकि बीएसएफ का कहना है कि उन्हें पहले भी ज्यादा अधिकार नहीं था और अब भी नहीं है. किसी को पकड़ने के बाद वह स्थानीय पुलिस को ही सौंप देते हैं.
West Bengal CM @MamataOfficial called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/5MpSVs9T7g
— PMO India (@PMOIndia) November 24, 2021
विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश
बता दें कि ममता बनर्जी से पीएम मोदी की मुलाकात(Mamata Banerjee Met PM Modi) को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह त्रिपुरा हिंसा समेत और भी कई मसलों को उठा सकती हैं. इससे पहले जुलाई के महीने में भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और पर्याप्त वैक्सीन देने की मांग की थी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अब ममता बनर्जी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. कल सोनिया गांधी से भी ममता बनर्जी के मुलाकात करने की ख़बर है. 29 नवंबर से आयोजित संसद सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इन 3 बड़े नेताओं ने थामा TMC का दामन, ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी को हराना प्राथमिकता
मंगलवार को कांग्रेस को दिया झटका
ममता बनर्जी का पांच दिवसीय दिल्ली दौरा(Mamata Banerjee Delhi Visit) कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया. जब कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने टीएमसी का दामन थाम लिया. इनके अलावा हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व जेडीयू सांसद पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4