अगर आप भी बिना मास्क(Without Mask) के घुमते हैं तो सावधान हो जाइए. आपके ऊपर लगने वाली जुर्माने की रकम आपकी सालभर की कमाई जितनी हो सकती है. इसलिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क उतारने(Fine For Taking Off Mask) की भूल तो कतई न करें, लंदन में एक युवक ने ऐसा ही किया. उसका दावा है कि उसने 16 सेकेंड के लिए मास्क उतारा था, जिसके बाद उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
16 सेकेंड के लिए उतारा था मास्क
लंदन की एक वेबसाइट लिवरपूल इको के मुताबिक क्रिस्टोफर ओ टूल (Christopher o Tool) नाम का व्यक्त जब एक मॉल में सामान खरीदने पहुंचा तो उसने थोड़ी देर के लिए परेशानी महसूस होने पर मास्क उतार दिया. ठीक उसी दौरान वहां पुलिस आ पहुंची और उसने मास्क न लगाने के लिए उसका नाम नोट कर लिया. वह उन्हें समझाता रहा कि उसने कुछ सेकेंड पहले ही मास्क उतारा है लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी.
Image Courtesy: Google.om
10 हजार से 2 लाख पहुंची जुर्माने की राशि
आखिरकार क्रिस्टोफर को एक लेटर भेजा गया जिसमें लिखा था कि मास्क न लगाने के लिए आपके ऊपर 10 हजार रुपये का फाइन लगाया जा रहा है. उसके बाद उसने लेटर के जवाब में एक ई-मेल भेजा और लिखा कि मैंने सिर्फ 16 सेकेंड के लिए मास्क उतारा था, मैं खुद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करता हूं. ऐसे में युवक ने जुर्माना न देने की बात कही. जिसके बाद अधिकारियों ने एक और लेटर भेजकर कहा कि अब जुर्माने की रकम दो लाख कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कंडोम से सेक्स के अलावा और क्या कर सकते हैं, नहीं जानते तो जान लीजिए
2 लाख रुपये का लगा जुर्माना
मतलब अब क्रिस्टोफर को कुछ सेकेंड के लिए मास्क उतारने के एवज में दो लाख रुपये जुर्माना (2 Lakh Fine For Taking Off Mask) भरना पड़ेगा. हालाकि फिलहाल मामला अदालत जा पहुंचा है और लंदन में ऐसा पहला बार नहीं हुआ है. विदेशी मुल्कों से कई ऐसी ख़बरें सामने आती रहती हैं, जिसमें ज्यादा जुर्माना या फिर अजीबोगरीब तरह की ख़बरें होती हैं, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4