Manmohan Singh Health Update: बुधवार देर रात देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगी है। डॉक्टर सिंह को बुधवार को बुखार की जांच के लिए भर्ती किया गया था। AIIMS के अधिकारियों ने मुताबिक 89 साल के कांग्रेस नेता और देश के पूर्व पीएम की हालत स्थिर (Manmohan Singh Health Update:) है। मनमोहन सिंह की तबियत की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।
I pray for the good health and speedy recovery of Dr. Manmohan Singh Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट करके की उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना:
बता दें जैसे ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के AIIMS में भर्ती होने की जानकारी मिली वैसे ही देश के तमाम बड़े नेता उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगे। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” ‘मैं डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के बेहतर स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’
आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।
मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 14, 2021
इसके अलावा देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पूर्व पीएम का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
मनमोहन सिंह को अप्रैल में हुआ था कोरोना:
बता दें कुछ महीनों पहले ही मनमोहन सिंह को कोरोना हुआ था, जिसके बाद भी उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय भी मनमोहन सिंह को बुखार हुआ था, जिसके बाद जांच करने पर उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना के टीकों की दो खुराक ले ली है। इससे पहले एम्स में उनकी हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से पूर्व प्रधानमंत्री को बुखार आया था। जिसके बाद उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी। तब चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें एम्स भर्ती कराया गया है। उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है।’
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया भर्ती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4