हरियाणा में एक निर्माणाधीन स्कूल की छत (Classroom Roof Collapse) गिरने से 35 लोगों के घायल होने की ख़बर है,जिनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं हैं. बताया जा रहा है कि उनमें से 5 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर का है. जहां के एक निर्माणाधीन स्कूल (Classroom Roof Collapse) में अचानक से छत गिर गई, जिसमें क्लासरूम में मौजूद बच्चों समेत 35 लोग घायल हो गए. जिनमें से करीब 25 बच्चों और 3 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Haryana | Many students got injured as the under-construction roof of a classroom in a school in Ganaur, Sonipat collapsed today
"Around 25 children & 3 labourers admitted, out of them 5 children have been referred & rest of them discharged after treatment," CMO Ganaur Rajkishor pic.twitter.com/EmC7Ezaj0Z
— ANI (@ANI) September 23, 2021
अब स्कूल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर स्कूल निर्माणाधीन (Classroom Roof Collapse) थी तो फिर उसमें बच्चों को क्या बिठाया गया था. क्योंकि निर्माणाधीन स्कूल में आखिर क्लास कैसे संचालित की जा सकती है. कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि सोनीपत के गन्नौर में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में मासूम बच्चों समेत करीब 35 लोगों के घायल होने की ख़बर सुनकर चिंतित हूं.
सासंद ने आगे लिखा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, साथ ही सरकार से अनुरोध है कि घायलों के लिए हरसंभव मदद और समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. अब इस मामले में जांच की बात की जा रही है. बता दें कि इससे एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से भी स्कूल की छत गिरने (Classroom Roof Collapse) की ख़बर सामने आई थी, जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
देश के कई राज्यों में स्कूलों की हालत इतनी जर्जर है कि वहां पढ़ना बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है, लेकिन फिर भी जर्जर स्कूल को लेकर कई जगह कोई कार्रवाई नहीं होती, हादसे के बाद मामले की जांच के आदेश दिए जाते हैं और फिर थोड़ी सजगता दिखती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4