गोवा में आयोजित होने वाले 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (52nd IFFI) में इस्तेवान साबो और मार्टिन स्कॉरसेज़ी को ‘सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा।IFFI फ़ेस्टिवल 20 से 28 नवंबर, 2021 तक चलेगा।
इस्तेवान साबो-Istvan Szabo हंगरी के जानेमाने फिल्म निर्देशक हैं पिछले कई दशकों में उन्होंने फ़िल्मी जगत में सुपरहिट फ़िल्में डायरेक्ट की हैं। उनकी मेफिस्टो (1981) और फादर (1966) जैसी दमदार फ़िल्में विश्व विख्यात हुई है।
Hungarian film maker István Szabó, of 'Mephisto' fame, one of the most notable Hungarian filmmakers awarded Satyajit Ray Lifetime Achievement Award #indiahungarypartnership @IFFIGoa @CulturalDelhi @iccr_hq @iccr_budapest https://t.co/ihHiiqVbMp
— Indian Embassy in Hungary (@IndiaInHungary) October 22, 2021
मार्टिन स्कॉरसेज़ी- Martin Scorsese नए हॉलीवुड युग के निर्मणकारक हैं इतिहास के महान और प्रभावशाली फिल्मकारों की लिस्ट में इनका नाम लिया जाता है।
अधिक संख्या में OTT प्लेटफॉर्म को जोड़ा जाएगा (Collaboration with major OTT players)
श्री अनुराग ठाकुर ने बताया, “पहली बार ऐसा हो रहा है कि IFFI (International Film Festival of India) में प्रमुख ओटीटी दिग्गजों को महोत्सव में हिस्सा लेने के लिये निमंत्रित किया जा रहा है”।
- जिनमें Netflix, Amazon Prime, Zee5, Voot और Sony Liv फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेगें
- सभी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म मास्टरक्लास, कंटेन्ट लॉन्च और प्रीव्यू, फिल्म-पैकेज को वर्चुअल कार्यक्रमों के ज़रिए पेश करेंगे
- ओटीटी दिग्गजों के साथ कलाकारों को बातचीत करने का मौक़ा मिलेगा
75 युवा फिल्मकारों, कलाकारों, लेखकों को हुनर दिखाने का मिलेगा मौक़ा
IFFI भारत के युवा कलाकारों के लिए प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने के लिए मंच उपलब्ध करायेगा, ताकि वे सभी दिग्गज फिल्मकारों तथा फिल्म उद्योग से आसानी से जुड़ सकें। महोत्सव में 35 वर्ष से कम उम्र की 75 लोगों को फिल्म उद्योग के दिग्गजों से बातचीत करने का फ़िल्म महोत्सव में आयोजित होने वाले मास्टरक्लासों का हिस्सा बनने का मौक़ा मिलेगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि 75 युवा फिल्मकारों, कलाकारों, गायक/गायिकाओं, पटकथा लेखकों और अन्य लोगों को दुनिया भर में प्रतिष्ठित इस महोत्सव में अपना हुनर दिखाने का मौका मिले और उनकी प्रतिभाओं का चयन देश भर के युवा फिल्मकारों द्वारा किया जाएगा।
BRICS Film Festival:-
पहली बार ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के जरिये पांच ब्रिक्स देशों की फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जायेगा, जिसका आयोजन आईएफएफआई के संग किया जायेगा। 52वें IFFI फ़ेस्टिवल की नज़र इन पांच देशों पर ही रहेगी। जिनमें ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, चीन और भारत शामिल हैं। Brazil, Russia, South Africa, China-BRICS
देखें यह विडियो: बॉलीवुड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4