मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है. नए अध्यक्ष का चुनाव दो दिवसीय 27वें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिवेशन के दौरान हुआ. मौलाना राबे हसनी नदवी को लगातार छठी बार बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. इस चुनाव में बिहार के मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी महामंत्री और बोर्ड के उपाध्यक्ष के तौर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर शिया बुद्धिजीवी डॉ. सैयद अली नकवी को चुना गया.
आमसभा के सदस्य भी चुने गए
इसके अलावा जिन्हें कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है उनमें साबिर अहमद, मोहम्मद यूसुफ अली, मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह, मौलाना बिलाल हसन, ताहिर हकीम, फातिमा मुजफ्फर, अतिया और डॉ. निकहत परवीन के नाम शामिल हैं. इन सभी को आमसभा के सदस्यों द्वारा चुना गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपने भाषण में मुस्लिम समाज को हिदायत देते हुए कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुट हों और मौजूदा हालात का सामना करें. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यक समाज को ज्यादा फिक्र, तव्वजो और मेहनत करने की जरुरत होगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ का दिखा खास अंदाज, चर्चा का विषय बनी ये तस्वीरें
मौलाना राबे हसनी नदवी ने कहा कि ये तब और बढ़ जाती है जब अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करने की कोशिशें हुकूमतों की तरफ से की जा रही हों. नदवी के इस भाषण पर सभी सदस्यों ने भी अपनी हामी भरी. इसमें अधिवेशन में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
जिनमें कम खर्च में निकाह और तालीम को कैसे बेहतर किया जाए इस पर बात की गई. आपको बता दें कि ये बैठक दो दिनों तक चलने वाली है. जिसमें मुस्लिम समुदाय की बेहतरी का एजेंडा तैयार किया जाएगा. इस बैठक में बोर्ड के देशभर के सदस्य शिरकत कर रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4