श्रीनगर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर ( Hyderpora Encounter) को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. अब इस एनकाउंटर की निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग की जा रही है. बता दें कि हैदरपोरा में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों और दो स्थानीय नागरिकों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है.
जम्मू-कश्मीर में लोगों ने किया प्रदर्शन
अब इसे लेकर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही आज जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आतंकवाद के नाम पर सरकार स्थानीय नागरिकों को निशाना बना रही है. हाल ही में तीन स्थानीय नागरिकों की हत्या हुई है. सरकार परिजनों को डेड बॉडी भी नहीं दे रही.
I am protesting because this govt kills civilians in the name of militancy. Nobody knows if militants are being killed; 3 civilians have been killed recently. Govt refuses to hand over their dead bodies to the families despite the latter's demand: PDF chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/nQStxVg5Jb
— ANI (@ANI) November 17, 2021
महबूबा मुफ्ती ने की न्यायिक जांच की मांग
उससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि स्थानीय नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इन्हें कहा जा रहा है कि यह आतंकियों के ऑन ग्राउंड वर्कर हैं, जबकि सच ये नहीं है. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.
उमर अब्दुल्ला ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर लिखा है कि हैदरपोरा एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि एनकाउंटर और इसमें मारे गए लोगों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने लिखा कि पहले भी फेक एनकाउंटर के कई मामले सामने आते रहे हैं.
To vilify them as militants or OGWs is bad enough but to take the bodies away & forcibly bury them in North Kashmir is a crime against humanity. The bodies must be returned to the families so they can be buried. It’s the only just thing & it’s the only humanitarian thing to do.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 17, 2021
मुठभेड़ के बाद तीन के मारे जाने की ख़बर आई थी सामने
हालांकि मुठभेड़ ( Hyderpora Encounter) के बाद ये जानकारी सामने आई थी कि दो आतंकियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक जिसकी पहचान 44 साल के अल्ताफ के रूप में की गई है, मारा गया है. सुरक्षाबलों का कहना है कि वह आतंकियों की मदद कर रहा था.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
हालांकि अब ये जानकारी सामने आ रही है कि चार लोग मारे गए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिसमें कई आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4