MI vs KKR IPL 2021: आईपीएल में गुरूवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को एक और शर्मनाक हार का समना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर ने मुंबई (MI vs KKR IPL 2021) को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं ये मुंबई की दूसरे हाफ में लगातार दूसरी हार है। वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
An all-round performance takes the Knights to the 4️⃣th position in the points table 😍
A brilliant Thursday. A clinical win. #MIvKKR #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 #CricketTwitter https://t.co/FrNsE4jUhD
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2021
केकेआर के युवा बल्लेबाजों ने दिखाया दम:
मुंबई के 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के युवा बल्लेबाजों ने अपना पूरा दम दिखाया। पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं उनके आउट होने के बाद दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी ने तूफानी पारी जारी रखी। राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मैच में अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसे देखते हुए इंडियंस का 156 का स्कोर बहुत छोटा साबित हुआ।
शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई मुंबई :
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर से तेज़ तर्रार रन बनाने शुरू कर दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (33 रन, 30 गेंद, 4 चौके) और डि कॉक (55 रन, 42 गेंद 4 चौके, 3 छक्के) ने मुंबई को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 78 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने टीम का साथ नहीं दिया। जिससे अच्छी शुरुआत को विशाल स्कोर में तब्दील नहीं किया जा सका। सूर्यकुमार (5) और इशान किशन (14) रन बनाकर चलते बने।
इस प्रकार थी दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, केरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
केकेआर: इयॉन मोर्गन (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ेंः CSK Vs MI Highlights: बरक़रार है धोनी का जलवा, चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4