अब तक आपने रुपया-पैसा, सोना-चांदी और अलग-अलग तरह के सामान की चोरी सुनी होगी, लेकिन क्या विमान के पहिये की चोरी(Mirage Tyre Stolen) सुनी है. अगर नहीं तो जानकर हैरान हो जाएंगे कि किसी साधारण नहीं बल्कि एक लड़ाकू विमान का पहिया चोरों ने चोरी कर लिया. अब भइया चोरी के लिए अक्ल चाहिए वो तो इन चोरों ने लगाई लेकिन चोरी के बाद पहिये का करें क्या, ये नहीं सोच पाए.
8 दिन बाद चोरों ने वापस लौटाया पहिया
आखिरकार 27 नवंबर को चोरी हुए विमान के टायर(Mirage Tyre Stolen) 4 दिसंबर को चोरों ने वापस लौटा दिए. इस पहिये की चोरी की कहानी भी बड़ी अजीब है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक लखनऊ के बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन से 26 नवंबर को एक ट्रक लड़ाकू विमान मिराज पांच पहिये समेत कई सामान लेकर जोधपुर के लिए निकला. 27 नवंबर को ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी कि एक पहिया चोरी(Mirage Tyre Stolen) हो गया.
मिराज फाइटर प्लेन का एक टायर चोरी होने के संबंध में। pic.twitter.com/YsdCwUHwjS
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) December 4, 2021
चोर खुद चलकर पहुंचे पुलिस के पास
मतलब जिस ट्रक में वह मिराज के पांच पहिये लेकर निकला था, उसमें से चार ही बचे थे. अब यूपी की एनकाउंटर करने वाली पुलिस(UP Police) को चोर दिखे ही नहीं. मुकदमा दर्ज होने के करीब पांच दिनों तक पुलिस चोरों को ढूंढती रही, कागजी कार्रवाई चलती रही आखिरकार चोर खुद ही पुलिस के पास पहुंच गए. चोरों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी बल्कि जिस एयरफोर्स स्टेशन से ट्रक चला था वहीं पहुंच गए.
ट्रक का नहीं बल्कि विमान का निकला पहिया
लखनऊ के बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन(BKT Airforce Station) पर पहुंचे चोरों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. जब पूछताछ हुई तो पता चला कि 26 नवंबर की रात उन्हें एक टायर शहीद पथ सिनेपोलिस के पास मेन रोड और सर्विस रोड के बीच मिला था. जिसे वह ट्रक का टायर समझकर घर ले गए. लेकिन जब न्यूज में सुना कि लड़ाकू विमान का पहिया चोरी(Mirage Tyre Stolen) हुआ तो चौकन्ने हो गए, जब टायर को ध्यान से देखा तो पता चला कि ये तो ट्रक का टायर ही नहीं तो मन बनाया कि चलो अब टायर लौटा आएं.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: Viral Video: पेंसिल चोरी की शिकायत करने थाने पहुंचा बच्चा, दिल जीत लेगी मासूमियत
पेशे से ड्राइवर है एक आरोपी
लेकिन टायर लौटाने एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे तो 31 साल का दीपराज जो पेशे से ड्राइवर है और 17-18 साल हिमांशु जो रिश्ते में फूफा-भतीजे हैं, पकड़े गए. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. लेकिन ऐसे ईमानदार चोरों की कहानी तो शायद ही आपने सुनी होगी कि जो जो सामान समझकर लाया था वह नहीं निकला तो उसे लौटाने निकल पड़े, ये पता होते हुए भी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4