अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के मिराम तारोन(Miram Taron) का नाम तो आपने सुना ही होगा. अगर नहीं सुना तो जान लीजिए कि चीनी सेना ने मिराम के साथ कैसी हिमाकत की है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) के लुंगटा जोर इलाके से चीनी आर्मी ने पहले 17 साल के मिराम का अपहरण किया और फिर जब बवाल बढ़ा तो उसे वापस कर दिया. लेकिन जब तक अपने कब्जे में रखा बुरी तरह से टॉर्चर किया.
इलेक्ट्रिक शॉक दिया और लात मारी
मिराम तारोन के पिता ने जानकारी दी है कि चीनी सेना ने उसे लातों(पैरों) से मारा और इलेक्ट्रिक शॉक दिया. इलेक्ट्रिक शॉक की बात सुनकर आप समझ ही गए होंगे कि कैसे दिल दहल उठता है. लेकिन चीनी सेना ने 17 साल के इस लड़के के साथ ऐसी क्रूरता(PLA Torture Miram Taron) करने की हिमाकत की है, जिसे सुनकर हर किसी का खून खौल उठे. मिराम के पिता ने मीडिया को जानकारी दी कि जब से वह घर लौटा है बुरी तरह थका हुआ है, उसे इस घटना ने बेहद डरा दिया है.
Shri Miram Taron, who was abducted by #PLA was given a warm welcome back to Tuting (Zido) by Shri Starlie Jamoh, ADC, ZPM Shri Pema Lepsie, Panchayat leaders & public of Tuting and the Indian Army today. @PemaKhanduBJP @ChownaMeinBJP pic.twitter.com/0emUuvxmas
— Tapir Gao (@TapirGao) January 31, 2022
आंखों पर भी बंधी रहती थी पट्टी
चीनी सैनिकों की क्रूरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इसे बांधकर रखा था, आंखों पर भी पट्टी हमेशा बंधी रहती थी. यहां तक कि उसके हाथ तभी खोले जाते थे जब उसे टॉयलेट जाना होता था या खाना खाना होता था. हालांकि मिराम के पिता ने ये भी कहा कि चीनी सेना ने उसे भरपेट खाना दिया है लेकिन उसके साथ काफी निर्दयता की है.
ये भी पढ़ें: चीनी सेना का दुस्साहस, 17 साल के भारतीय नागरिक को अरुणाचल प्रदेश से किया अगवा
करीब एक हफ्ते बाद भेजा वापस
बता दें कि 27 जनवरी को वाचा-दमई इंटरेक्शन प्वांइट पर चीनी सेना ने मिराम को भारतीय सेना को सौंप दिया था. जहां क्वांरटीन रहने और सभी औपचारकिताएं पूरी करने के बाद उसे घर भेज दिया. अब घर पहुंचने के बाद उसके पिता ने बड़े गंभीर आरोप चीनी सेना पर लगाए हैं. उससे पहले 19 जनवरी को बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी थी और केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी. करीब एक हफ्ते तक अरुणाचल प्रदेश के युवक को अपने कब्जे में रखने के बाद चीनी सेना ने उसे वापस भेज दिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4