पाकिस्तान में गलती से मिसाइल(Missile Misfires) गिरने के मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज सदन में बयान दिया, उन्होंने राज्यसभा में ये जानकारी दी कि आखिर कैसे ये गलती हुई, किस वजह से पाकिस्तान में अचानक मिसाइल जा गिरी. इसके अलावा अमेरिका(America) और चीन(China) ने भी इस मसले को लेकर टिप्पणी की है, अमेरिका जहां भारत के साथ खड़ा दिख रहा है तो वहीं चालबाज चीन ने पाकिस्तान (Pakistan) का समर्थन करता दिख रहा है.
कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के दिए आदेश
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने आज सदन के सदस्यों को जानकारी दी कि मिसाइल(Missile) यूनिट के रूटीन मेंटनेंस और इंस्ट्रक्शन के दौरान करीब शाम 7 बजे एक मिसाइल गलती से रिलीज हो गई, जो पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी. यह घटना बेहद खेदजनक है लेकिन राहत की बात ये है कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के बाद घटना की सही वजह का पता चल पाएगा.
My Statement in Rajya Sabha. pic.twitter.com/zKHypKgNLX
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 15, 2022
संवेदनशील हथियारों की सेफ्टी पर भारत सजग
वहीं रक्षामंत्री ने ऐसे संवेदनशील हथियारों की सुरक्षा को लेकर भी भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर ऑपरेशन्स, मेंटनेंस और इंस्ट्रक्शन के एसओपी की समीक्षा की जा रही है. हम अपने हथियारों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. बता दें कि पाकिस्तान के एनएसए ने इस घटना के बाद ये सवाल उठाए थे कि भारत इतने संवेदनशील हथियारों की सेफ्टी को लेकर सजग नहीं है.
ये भी पढ़ें: गलती से चली मिसाइल तो पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हथियार की गीदड़भभकी, उठाए ये 7 सवाल
चीन और अमेरिका ने दिया ये रिएक्शन
इस मसले पर अब चीन और अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा है कि दोनों देश जल्द से जल्द इसे लेकर बातचीत करें, पाकिस्तान का कहना है कि वह जांच के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है बल्कि उसे भी जांच में शामिल किया जाए. वहीं अमेरिका ने कहा कि भारत स्पष्ट कर चुका है कि गलती की वजह से ऐसा हुआ और हमें भी यही लगता है. बता दें कि 9 मार्च को गलती से एक मिसाइल पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी, जिसे लेकर पाकिस्तान सवाल खड़े कर रहा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4