बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) इन दिनों काफी चर्चा में हैं, अब हिमाचल से निकलने के बाद पंजाब में उनके काफिलों को किसानों ने रोक लिया. जिस पर हंगामा खड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक कार रोकने के बाद कंगना माफी मांगकर आगे बढ़ गईं. उसके बाद कंगना ने कहा कि अगर पुलिसकर्मी नहीं होते तो लिंचिंग हो सकती थी.
किसानों को खालिस्तानी कहने का आरोप
बता दें कि कंगना(Kangana Ranaut In Punjab) ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था. प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी आतंकी कहने का आरोप है. जिसके विरोध में जब कंगना की कार पंजाब के रोपड़ में पहुंची तो किसानों ने रोक लिया और जमकर हंगामा किया. उसके बाद कंगना रनौत कार से बाहर निकलीं और उन्हें समझाती दिखीं. हालांकि करीब एक घंटे के बाद उनका काफिला आगे के लिए रवाना हो गया.
Another iconic moment added to her life..
If someone makes a biopic on her in future they better add this scene #KanganaRanaut pic.twitter.com/1SAfgGz0dt— ᴘɪᴀ (@beboshoe) December 3, 2021
कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना रनौत(Kangana Ranaut In Punjab) ने लिखा कि मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, लेकिन जैसे ही पंजाब में पहुंची भीड़ ने हमला कर दिया, वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं. मुझे जान से मारने की धमकी और गंदी गालियां दे रहे हैं. मेरे साथ सिक्योरिटी न हो कुछ भी हो सकता.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिल रही जान से मारने की धमकियां, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
भीड़ ने घेरी कंगना की कार
कंगना रनौत(Kangana Ranaut In Punjab) ने आगे कहा किि क्या मैं कोई राजनेता हूं या पार्टी चलाती हूं. कई लोग मेरे नाम राजनीति खेल रहे हैं, आज जो हो रहा है ये उसी का नतीजा है. पूरी तरह से भीड़ ने मेरी गाड़ियां घेर ली है, अगर पुलिस न हो तो यहां लिंचिंग हो सकती है. कंगना ने वहां से निकलने का भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी कंगना अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं, लेकिन इस तरह से घेराव का शायद ये पहला मामला है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4