साल 2014 के लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2014) के बाद से एक शब्द मीडिया में काफी चलन में रहा, वह है मोदी मैजिक(Modi Magic). मतलब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू(Narendra Modi Magic), जो हर चुनाव में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. कभी सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रही बीजेपी बीते 8 सालों से लगभग हर चुनाव में बंपर जीत हासिल कर रही है. इस बार किसान आंदोलन(Farmers Protest), महंगाई(Inflation) और बेरोजगारी(Unemployement) जैसे मुद्दे भी मोदी मैजिक(Modi Magic) के सामने फेल नजर आए.
किसान आंदोलन का नहीं दिखा असर
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) युवाओं को जोड़ने और रोजगार की बात को चुनावी मैदान में मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटे थे. उनकी ये कोशिश सपा को सत्ता तक पहुंचाने में तो सफल साबित नहीं हुई लेकिन इतना जरूर रहा कि बीते चुनाव की तुलना में इस बार समाजवादी पार्टी की सीटें करीब-करीब तीन गुनी होती दिख रही है.खासकर किसान आंदोलन से जिस कदर केन्द्र सरकार(Modi Government) के खिलाफ माहौल बन रहा था, उससे यही लग रहा था कि योगी आदित्यनाथ की वापसी की राह आसान नहीं है.
image courtesy: google.com
उत्तराखंड की जनता ने भी चुना डबल इंजन
उत्तराखंड(Uttarakhand Assembly Election 2022) में भी कमोबेश यही स्थिति रही. वहां कांग्रेस समेत कई पार्टियां बेरोजगारी और किसान आंदोलन को लेकर जनता के सामने वोट मांगने पहुंची जिसे ये लग रहा था कि तीन बार मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद लोगों में भाजपा के प्रति असंतोष होगा. लेकिन हुआ ठीक उलट, वहां भी मोदी मैजिक(Modi Magic) काम कर गया. भले ही सीएम कैंडिडेट पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) अपनी ही सीट से पीछे चल रहे हों लेकिन वहां बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है.
मणिपुर में भी चला मोदी मैजिक
60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर(Manipur Election Result 2022) की बात करें तो यहां फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार है. कांग्रेस से बीजेपी में आए एन बीरेन सिंह इस बार भी मणिपुर के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अब तक के रुझान ये बताते हैं कि पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और अन्य सहयोगी दलों एनपीपी(NPP) और एनपीएफ(NPF) के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.
image courtesy: google.com
ये भी पढ़ें: बीजेपी की बंपर जीत पर निरहुआ का नया गाना ‘भारत में भगवा लहराने वाले आ रहे हैं’ हुआ वायरल
गोवा में बीजेपी को मिली बढ़त
इसके अलावा गोवा(Goa) की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी(AAP) और कांग्रेस(Congress) ने भी खूब कोशिश की लेकिन मोदी मैजिक (Modi Magic) के सामने वह टिक नहीं पाए. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में इस बार फिर से बीजेपी सरकार बना सकती है. पर्यटन पर निर्भर गोवा में कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ी तो लोगों को लगा कि बीजेपी वापसी नहीं करेगी, आम आदमी पार्टी का ने भ्रष्टाचार मुक्त गोवा का वादा भी किया लेकिन सब फेल हो गया. बीते चुनाव में जहां 13 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी(bjp) ने अन्य पार्टियों की मदद से सरकार बनाई थी तो इस बार वह पहले की तुलना में ज्यादा सीटें जीत सकती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4