Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट के संकटमोचक खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सोमवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाक टीम के सबसे अनुभवी 41 वर्षीय हफीज़ ने कई बार अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है। लेकिन अब हफीज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नज़र नहीं आएंगे। हालांकि हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने साफ कर दिया कि अगले 2-3 साल वो दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लेते रहेंगे। पिछले साल हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अंतिम बार हफीज टीम का हिस्सा रहे थे।
Hafeez announces retirement from international cricket
More details: https://t.co/RYLJ7gp5Ro pic.twitter.com/8PYAfaJlPW— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 3, 2022
पाक टीम के सबसे हरफनमौला खिलाड़ी थे हफीज़:
बता दें 2003 में अपने शानदार घेरलू क्रिकेट प्रदर्शन के चलते हफीज़ को टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां भी खेली थी। इसके साथ वो गेंदबाज़ी में भी अपनी टीम के काफी योगदान देते थे। अगर बात करें हफीज के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 55 टेस्ट मैच में 10 शतक की बदौलत 3652 रन बनाए, और इसके साथ 53 विकेट भी लिए थे। मोहम्मद हफीज ने 218 वनडे मैचों में 11 शतक की मदद 6614 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 139 विकेट लिए।
लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते आएंगे नजर:
पाकिस्तान में हफीज के चाहने वाले काफी है। अब उनके इस फैसले से उनके फैंस निराश तो जरूर हुए होंगे। लेकिन उनके लिए खुशी की बात है कि हफीज पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे। आपको बताते चलें कि मोहम्मद हफीज ने अपने 18 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 32 ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार जीते थे, जो तीनों प्रारूपों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए चौथा सबसे बड़ा था।
रॉस टेलर और डीकॉक के बाद हफीज़ ने कहा क्रिकेट को अलविदा:
बता दें हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाली हफीज़ तीसरे खिलाड़ी है। हफीज़ से पहले कीवी टीम के रॉस टेलर और अफ्रीका के डीकॉक भी क्रिकेट को अलविदा कह चुके है। ऐसे में अब हफीज़ के जाने से क्रिकेट के एक और अध्याय की समाप्ति हो गई है। 2022 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हफीज पहले क्रिकेटर है।
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4