Mohit Raina Marriage: देवों के देव महादेव से चर्चा में आए एक्टर मोहित रैना ने नए साल पर शादी(Mohit Raina Marriage) रचाकर अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया. मोहित रैना की शादी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ये पूछ रहे हैं कि ये कब हुआ. किसी को कानोंकान ख़बर तक नहीं लगी. मोहित रैना ने शादी की तस्वीरें जब इंस्टाग्राम(Instagram) पर शेयर की तो पता चला कि मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति(Aditi) के साथ सात फेरे लिए हैं.
मोहित रैना ने शेयर की तस्वीरें
पत्नी अदिति(Mohit Raina And Aditi) के साथ तस्वीरें शेयर कर मोहित रैना ने लिखा है कि प्यार किसी भी बाधाओं को नहीं पहचानता, यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ से छलांग लगाता है. दीवारों में घुसकर अपनी मंजिल तक आशा के साथ पहुंचता है. उस आशा और माता-पिता के आशीर्वाद से हम दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. मोहित और अदिति.
Image Courtesy: Instagram.com
फैंस ने दिए चौंकाने वाले रिएक्शन
मोहित रैना(Mohit Raina) के इस पोस्ट पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि ये कब हुआ, क्या आपकी शादी हो गई तो दूसरे ने लिखा कि महादेव को पार्वती मिल गई. कई यूजर्स ने मोहित रैना को शादी की बधाई दी है.
हाल ही में शिद्दत में आए नजर
बता दें कि हाल ही में मोहित रैना शिद्दत(Shiddat) मूवी में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने एक अधिकारी को रोल निभाया था. विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल ने मूवी में इंग्लिश चैनल पार कर अपने प्यार को पाने की कोशिश की तो मोहित रैना ने पहले तो सन्नी को समझाया और फिर बाद में मदद भी की. हालांकि इस फिल्म को लेकर जिस तरह के दावे हुए कुछ खास इसमें देखने को नहीं मिला.
Image Courtesy: Instagram.com
ये भी पढ़ें: क्यों मुस्लिम आदमी से शादी नहीं करना चाहती उर्फी जावेद?
देवों के देव महादेव से बनी पहचान
इससे पहले मोहित रैना भौकाल(Bhaukal) नाम की वेब सीरीज में नजर आए थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. भौकाल में मोहित रैना ने मुजफ्फरनगर के एसपी नवनीत सिकेरा का रोल प्ले किया था. इस सीरीज के हर एपिसोड में उनकी एक्टिंग लाजवाब थी. वहीं देवों के देव महादेव(Devon Ke Dev Mahadev) नाम से आने वाले सीरियल में मोहित रैना महादेव के अवतार में थे, जिनसे उन्हें घर-घर प्रसिद्धि मिली.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4