कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB Raid) की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. बीते कुछ समय से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कई रिश्वतखोर अधिकारियों के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड पड़ी है, जिसमें लाखों की अघोषित संपत्ति का पता चला है. इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जब कर्नाटक के कलबुर्गी में छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां जो कुछ देखा वह हैरान कर देने वाला था.
जूनियर इंजीनियर ने पाइप में छिपा रखे थे 500-500 के नोट
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने PWD के जूनियर इंजीनियर के घर छापेमारी की तो इस दौरान करीब 13 लाख रुपये बरामद हुए. लेकिन रुपये जिस जगह से बरामद हुए वह काफी चौंका देने वाला था. जूनियर इंजीनियर ने ड्रेनेज वाली पाइप(Money Recovered From Pipe) में रुपये छिपा रखे थे. एसीबी के अधिकारी बड़ी मुश्किल से उन रुपयो को निकालते दिखे. अधिकारियों को पाइप से पैसे निकालकर बाल्टी में डालने की तकनीक अपनानी पड़ी.
#WATCH Karnataka ACB recovers approximately Rs 13 lakhs during a raid at the residence of a PWD junior engineer in Kalaburagi
(Video source unverified) pic.twitter.com/wlYZNG6rRO
— ANI (@ANI) November 24, 2021
विकास हो रहा है, पाइप से भी पैसे निकल रहे हैं- यूजर
इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि विकास हो रहा है, पाइप में से भी पैसा(13 Lakh Recovered From Pipe) निकल रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने चुनावी वादों पर तंज कसते हुए लिखा कि हमारी सरकार बनते ही घर-घर में ऐसे पाइप लगाए जाएंगे. इसे लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
पाइप से बरामद हुए करीब 13 लाख रुपये
हालांकि इस वीडियो को लेकर एसीबी नॉर्थ ईस्टर्न रेंज के एसपी ने बताया कि कलबुर्गी में छापेमारी के दौरान कुल 54 लाख रुपये कैश बरामद हुए, जिनमें से 13 लाख रुपये PWD के जूनियर इंजीनियर के घर में लगी ड्रेनेज पाइप(Money Recovered From Pipe) से बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: इनकम से संबंधित मामलों में ACB टीम के तलाशी अभियान में 15 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एंटी करप्शन ब्यूरो(Anti Corruption Bureau) की 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. करीब 60 से ज्यादा जगहों पर जांच में 15 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जिसमें लाखों रुपये बरामद हुए हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4