Most Expensive Divorce: अक्सर दुनियाभर में चर्चा में रहने वाला दुबई एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम के तलाक की खबर जमकर चर्चा में है। दुबई के राजा राशिद ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए 5500 करोड़ रुपये में डिवोर्स सेटलमेंट किया है। इसे खाड़ी देशों में अब तक का सबसे महंगा तलाक (Most Expensive Divorce) बताया जा रहा है। बता दें कुछ समय पहले ही दुबई के किंग शेख राशिद ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया था।
ब्रिटेन कोर्ट ने दिया है 5500 करोड़ रुपये देने का आदेश:
बता दें ब्रिटेन हाईकोर्ट ने राजकुमारी हया के बच्चों के सुरक्षित भविष्य और डिवोर्स सेटलमेंट को मिलाकर दुबई के किंग शेख राशिद को 5500 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। ब्रिटेन हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि शेख राशिद और हया के बच्चों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम होने चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश कानूनी इतिहास इसको सबसे बड़े डिवोर्स सेटलमेंट में शामिल किया गया है। राजकुमारी हया की तरफ से डिवोर्स सेटलमेंट 14000 करोड़ रूपये मांगे थे।
हर साल बच्चों लिए देने होंगे 112 करोड़ रूपये:
बता दें दुबई के किंग शेख राशिद को 5500 करोड़ रूपये का भुगतान कई टुकड़ों में करना पड़ेगा। इसमें राजकुमारी हया को 2500 करोड़ रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। वहीं दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए 2900 करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में रखे जाएंगे। वहीं बच्चों के लिए 112 करोड़ रूपये सालना भी चुकाने की बात सामने आ रही है।
कौन है दुबई के किंग शेख राशिद की राजकुमारी हया:
आपको बता दें किंग शेख राशिद की छटवीं पत्नी राजकुमारी हया है। जो जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी हैं। राजकुमारी हया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में अपनी पढ़ाई की है। राजकुमारी हया ने 2004 में दुबई के किंग शेख राशिद से निकाह किया था। जिसके 15 साल बाद दोनों में अनबन होने के चलते वो 2019 में दुबई छोड़कर इंग्लैंड चली गईं। अब दोनों के बीच हाल ही में तलाक होने की बात सामने आई है।
इसे भी पढ़े: बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर आई बड़ी खबर, इस हरकत पर लगा झटका
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4