Most Time Not Out in Test: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, रोजाना नए रिकॉर्ड बनते और टूटते है। शनिवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। अक्सर गेंदबाज़ी में रिकॉर्ड तोड़ने वाले जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 बार नॉटआउट रहने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। क्रिकेट में नाबाद (Most Time Not Out in Test) रहने का शतक लगाने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए है।
एशेज सीरीज में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:
इंग्लैंड के लिए पिछले दो दशक से गेंद से कमाल दिखाने वाले जेम्स एंडरसन ज्यादातर अंतिम विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरते है। लेकिन 100 बार ऐसा हुआ जब वो बिना आउट हुए पवेलियन वापस लौटे है। एंडरसन के साथ बल्लेबाजी या तो आउट हो जाता है या कप्तान पारी घोषित कर देता है। ऐसे में देखते-देखते उन्होंने नाबाद रहने का शतक ही बना दिया। उनसे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी 50 से ज्यादा बार नॉटआउट रहने में कामयाब हुआ है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श टेस्ट क्रिकेट की 61 पारियों में नाबाद लौटे थे।
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ माने जाते है। वो नई गेंद को जबरदस्त स्विंग करवाने के माहिर माने जाते है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो ऐसे तेज़ गेंदबाज़ है, जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के नाम है, वहीं दूसरे स्थान पर शेन वार्न (708 विकेट) है। इस सूची में जेम्स एंडरसन 634 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने वाले खिलाड़ी:
जेम्स एंडरसन-100
कर्टनी वॉल्श-61
मुथैया मुरलीधरन- 56
बॉब विलीज-55
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4