Most Wickets in IPL 2021: आईपीएल में सोमवार को दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर (Most Wickets in IPL 2021) के लिए अपनी जगह बना ली। आईपीएल में अब आईपीएल में चेन्नई से भिड़ंत के लिए केकेआर और दिल्ली की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच में आरसीबी को शानदार शुरुआत के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी।
सुनील नरेन ने बदल दिया मैच पासा:
पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम पावरप्ले में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखा रही थी। पहले 5 ओवर में टीम ने करीब 10 रन प्रति ओवर से 49 रन बनाए थे। उस समय लग रहा था कि आरसीबी की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर बनाएगी। लेकिन उसके बाद आरसीबी के बल्लेबाज़ सुनील नरेन की फिरकी में उलझ गए। नरेन ने टीम के चार मुख्य बल्लेबाज़ विराट कोहली, डिविलियर्स मैक्सवेल और श्रीकर भारत को आउट किया। इसके अलावा नरेन ने बल्लेबाज़ी में भी कमाल कर दिया। सुनील नरेन ने केवल 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 महत्वपूर्ण रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस ऑलराउंड खेल के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ़ दी मैच” का खिताब दिया गया।
टूट गया कोहली का सपना:
टीम इंडिया को बुलंदियों पर ले जाने वाले कप्तान विराट कोहली का अपनी कप्तानी में आईपीएल जीत का सपना टूट गया। बता दें कप्तानी के लिहाज से यह कोहली का अंतिम आईपीएल था, अब इसके बाद कोहली आईपीएल में कभी कप्तानी करते दिखाई नहीं देंगे। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक युग समाप्त हो गया है। कोहली ने 140 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की और उनमें से 66 मैच में जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान कोहली ने आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 39 रन बनाए थे। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
यह भी पढ़ेंः कभी नहीं था खेलने के लिए बल्ला, आज करोड़ों के मालिक है हार्दिक पांड्या
हर्षल पटेल ने इस आईपीएल में रचा इतिहास:
आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मैच में हारने के बाद आईपीएल से बाहर हो गई। लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल में इतिहास रच दिया। आईपीएल 2021 के सीजन में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए है। जो IPL के 14 साल के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मुकाबले में भी हर्षल पटेल ने 19 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया।
आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
हर्षल पटेल- (RCB) IPL 2021 – 32 विकेट
ड्वेन ब्रावो (CSK) IPL 2013 – 32 विकेट
कागिसाे रबाडा (DC) IPL 2020- 30 विकेट
यह भी पढ़ेंः धोनी ने छक्का लगाकर सीएसके को दिलाई जीत, प्लेआफ में पहुंची चेन्नई
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4