सूर्य की किरणें इतनी तेज होती है कि उसे एकटक तो क्या 3 सेकेंड भी देखना असंभव होता है। एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 5 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटे सूर्य से नजरे मिलाने का अद्द्भुत रिकॉर्ड बनाया है। इन शख्स का नाम एमएस वर्मा है जो कि रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर कानपुर के रहने वाले है। 70 साल के इन बुजुर्ग का नाम India’s Book of Records में दर्ज किया गया है।
एमएस वर्मा ने एक घंटे तक सूरज को एकटक देखकर बनाया रिकॉर्ड
(Mr.MS Varma) एमएस वर्मा ने एक घंटे तक सूरज को बिना चश्में के एकटक देखते हुए डॉक्टरों की मौजूदगी में यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस रिकॉर्ड को पिछले 25 सालों की प्रैक्टिस के जरिए हासिल किया है। वे रोज सवेरे उठकर घर के आंगन में बैठकर 10 मिनट तक सूर्य को बिना पलकें (Stares into the sun without Blinking) झपकाए प्रैक्टिस किया करते थे। डॉक्टरों का कहना है कि, एमएस वर्मा की आंखें पूरी तरह से स्वस्थ है।
यहां पढ़ें: प्रायश्चित के लिए किया गया था इस मंदिर का निर्माण, जब गणेशजी ने तोड़ा था देवताओं का घमंड, जानिए वजह!
यूपी के ये बुजुर्ग 25 साल से कर रहे हैं प्रैक्टिस
इनके पहले एक शख्स ने 10 मिनट तक सूर्य को बिना पलकें झपकाए देखकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन यूपी के बुजुर्ग एमएस वर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया एक घंटे लगातार देखकर। ये बुजुर्ग (Mr.MS Varma) पिछले 25 सालों से सूर्य की किरणों को एकटक बिना पलकें झपकाए देखने की प्रैक्टिस करते आ रहे है। वैसे सूर्य की किरणों को रोजाना देखना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सूर्य की किरणों से शरीर को Vitamin D प्राप्त होता है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
देखें यह वीडियो: Know about Acupressure
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4