एशिया के सबसे बड़े कारोबारी परिवार के नामों में शूमार है भारत के बिजसनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार का नाम. मुकेश अंबानी ने अपने सोच समझ और कड़ी मेहनत से परिवार के कारोबार को आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन आज मुकेश अंबानी अपने 208 अरब डॉलर के बिजनेस एंपायर को नई पीढ़ी के हाथों में सौंपने का काम कर रहे हैं.
इसके लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक ऐसा प्लान तैयार कर रहे हैं. जिससे आने वाले समय में परिवार में किसी तरह का कोई नया विवाद खड़ा ना हो. इसलिए मुकेश अंबानी उत्तराधिकारी का एक नया पावरफुल प्लान तैयार कर रहे हैं. जिससे आने वाले समय में स्थितियां साफ रहे. इसके लिए मुकेश अंबानी ने दुनियाभर के अरबपति परिवारों के मॉडल को जानने की कोशिश की है कि किस तरीके से बाहर देशों में अरबपति परिवर उत्तराधिकारी को चुनने के लिए कौन सा मॉडल अपनाते हैं. मुकेश अंबानी के इस अध्ययन में वॉल्टन से लेकर कोच परिवार शामिल हैं.
एक रिपोर्ट की मानें तो हाल के दिनों में मुकेश अंबानी ने इस प्रक्रिया में तेजी दिखाई है. खबरों की मानें तो मुकेश अंबानी को वॉलमार्ट इंक के वॉल्टन परिवार का मॉडल ज्यादा पंसद आया है. मुकेश अंबानी परिवार की होल्डिंग को एक ट्रस्ट में डालना चाहते हैं. इस ट्रस्ट में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, और उनके तीनों बच्चों की हिस्सेदारी रहेगी और वो इसके बोर्ड में खास सदस्यों के तौर पर शामिल होंगे. बोर्ड में अंबानी परिवार के विश्वस्त लोग सलाहकार की भूमिका में होंगे।
इसे भी पढ़े: इन 3 बड़े नेताओं ने थामा TMC का दामन, ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी को हराना प्राथमिकता
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कंपनी रिलायंस सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी है. ऐसे में इस परिवार के बंटवारे पर दुनियाभर के देशों की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि मुकेश अंबानी ने रिलायंस के चेयरमैन पद और मैनेजिंग डायरेक्ट का पद को अभी तक छोड़ने का कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन अब मुकेश अंबानी के बच्चे परिवार के बिजनेस में काफी सक्रिय बने रहते हैं.बहरहाल अब देखना होगा, आने वाले समय में परिवार के नए उत्तराधिकारी के तौर पर मुकेश अंबानी कौन सा नया मॉडल तैयार करते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4