Mulayam Singh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज आपना जन्मदिन मना रहें हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर आज लखनऊ से लेकर इटावा तक जश्न का माहौल देखा जा रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यंमत्री मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जन्मदिन की बधाई दी. अपने बधाई संदेश में दोनों नेताओं ने मुलायम सिंह ने उनकी लंबी उम्र की कामना की है.
मोदी-योगी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा कि- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की लाखों बधाई, देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2021
योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Birthday) जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई. मुलायम सिंह ने देश की राजनीति में अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
82वां जन्मदिन खास
आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह 82वां जन्मदिन मना रहे है. देश की राजनीति में मुलायम सिंह का अहम रोल रहा है. हाल में समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारी में जुटी हुई है. समाजवादी पार्टी की जड़ों को मजबूत करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं.
इसे भी पढ़े: सूडान: वो देश जहां जनता ने अपनी ही आर्मी के घुटने टिकवा दिए, जानिए पूरा घटनाक्रम
पारिवरिक कलह
साथ ही मुलायम सिंह यादव चुनाव से पहले परिवार की आंतरिक कलह को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने सैफई की चुनावी रैली से चाचा शिवपाल के साथ अपने सभी रिश्तों को सुधारने के संकेत दिए थे. अखिलेश यादव ने अपने पृतक गांव सैफई से यह जाहिर कर दिया था. को वो पार्टी में चाचा शिवपाल यादव को लाने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि यहां अखिलेश यादव ने ये भी साफ कर दिया था कि चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं ना की विलय की.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4