Mulla Baradar: आफगिनास्तान में तालिबान के कब्जे के बाद नई सरकार बनने की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों के बीच आगाज हो चुका है कि अब लोग अशरफ गनी को भूल तालिबान के हुक्मरानों को सरदार मानने के लिए तैयार हो जाएं. तैयार हो जाएं तालिबान के आदेशों को मानने के लिए, और अपनी जिंदगियों में बदलाव के लिए. तालिबान के राज में आफगानिस्तान में ये बदलाव कितने कारगार साबित होंगे ये तो फिलहाल वक्त बताएंगा, तालिबान के राज में कैसी होगी अफगानिस्तान के लोगों की जिंदगियां ये भी वक्त बताएगा. लेकिन कौन होगा वो तालिबानी चेहरा जिसके एक हुकुम पर अफगानिस्तान की सत्ता काम करेगी. क्या होगी आगे तालिबान सरकार की रणनीतियां और कैसे काम करेगा तालिबानी शासन.
अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद कभी भी नई सरकार का एलान हो सकता है. इस बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान में मुल्ला बरादर (Mulla Baradar )को नई सरकार की कमान दी जा सकती है. तो जानते हैं कौन है मुल्ला बरादर और कैसे संभालेगे अफगानिस्तान की कमान. मुल्ला बरादर का पूरा नाम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर है. मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में एक अलग पहचान रखते हैं. बात करें तालिबान की तो तालिबान में बरादर दूसरे नंबर के नेता हैं.
जानिए कौन है मुल्ला बरादर
अफगानिस्तान में तालिबान के संस्थापकों में भी उनकी गिनती थी. यहां तक की जब 1994 में अफगानिस्तान में तालिबान का गठन हुआ तब भी मुल्ला बरादर तालिबान में शामिल थे और इसी दौरान जब 1996 से 2001 तक जब अफगानिस्तान में तालिबान ने राज किया तब भी मुल्ला बरादर ने अहम भूमिका अदा कि है. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब अमेरिका ने के बढ़ते प्रभाव के बाद मुल्ला बरादर को अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा. कई रिपोर्टस की मानें तो बरादर को तालिबानी सरदार तो तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सबसे बड़ा नेता बनाने की बात चल रही है.
इसे भी पढ़े: Taliban on Kashmir: मुस्लिमों की आवाज़ उठाने का अधिकार तालिबान के पास- प्रवक्ता
कौन है हैबतुल्ला अखुंदजादा ?
तालिबान की जो देशहत अफगानिस्तान में कब्जे के बाद देखी जा रही है उससे हर कोई हैरान परेशान है हर कोई ये जानना चाहता कि आखिर कौन है तालिबानी आंतकियों को ट्रेंड करने वाला शख्स किसके हुकुम पर तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है. हर कोई उस एक झलक को देखना चाहता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की तालिबान पर राज करने वाले हैबतुल्ला अखुंदजादा देश के सर्वोच्च नेता बन चुके हैं. तालिबान पर राज करने वाले वो ऐसे नेता हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं यहां तक की तालिबानी नेताओं को भी उनके ठिकानों के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती वहीं वो किस समय रहते हैं. हालांकि कई इस्लामिक त्योहारों पर वीडियो मैसेज के जरिए वो आंतकियों को मैसेज जरुर भेजते हैं।
लेकिन बात अगर मुल्ला बरादर की करें तो अमेरिका के साथ भी बरादर ने बातचीत में अहम भूमिका निभाई है. बरादर ने हाल ही में अफगानिस्तान में वापिसी की है. हालांकि बरादर के साथ ही कई अन्य नेताओं को भी बड़े पद दिए जा सकते हैं।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4