Mumbai Cruise Drugs Party: मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स की पार्टी चल रही थी। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार इस क्रूज शिप पर छापा मारकर यहां चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस पार्टी में प्रतिबंधित मादक पदार्थो के सेवन करने के आरोप में NCB ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस ड्रग्स पार्टी में एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। इस ड्रग्स पार्टी (Mumbai Cruise Drugs Party) को लेकर NCB के पास पहले से ही गुप्त सूचना थी। जिसके बाद जैसे ही पार्टी शुरू हुई तो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापा मारा।
#WATCH | Three women, all residents of Delhi, have been brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai for questioning in connection with the raid on a rave party at a cruise off the Mumbai coast yesterday pic.twitter.com/DHfd4HL74n
— ANI (@ANI) October 3, 2021
मुंबई से गोवा जा रहा था लग्जरी क्रूज:
बता दें शनिवार को NCB ने छापेमारी करके इस बड़े हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। बीच समंदर मारे गए एनसीबी के छापे से तहलका मच गया है। एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है जिसमें की गई कार्यवाई के दौरान 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है। NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और इसकी जांच चल रही है, काफी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा भी था शामिल:
इस ड्रग्स पार्टी में कई हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल होने की सूचना है। जिसमें कई बड़े बिल्डर्स, बिजनेसमैन और राजनीति से जुड़े लोगों के परिवार के सदस्य भी शामिल बताए जा रहे है। NCB को इस पार्टी की पहले से गुप्त सूचना थी जिसके बाद NCB ने करीब 25 अधिकारियों ने की टीम बनाकर इस क्रूज को समुंदर के बीचों बीच जाने के पहले ही रोक लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। NCB सूत्रों के मुताबिक यहां 30 ग्राम चरस, करीब 20 ग्राम कोकीन, करीब 25 MDMA ड्रग्स की टेबलेट्स और करीब 10 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गईं।
ये भी पढ़े: भवानीपुर उपचुनाव: राजस्थान के झुंझुनू की बहू प्रियंका टिबरेवाल देगी ममता बनर्जी को टक्कर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4