सोमवार को अचानक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जिसके पीछे की वजह दो संदिग्धों द्वारा एंटीलिया का पता पूछना बताया जा रहा था. अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आ गया है. पुलिस का कहना है कि संदिग्धों द्वारा एंटीलिया का पता पूछे जाने के पीछे का मकसद सिर्फ घूमना था.
सुरक्षा एजेंसियां हो गईं थी एक्टिव
एक टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार को बताया था कि दो संदिग्धों ने उससे एंटीलिया का पता पूछा था और इसके तुरंत बाद ही सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं थी. वहीं पुलिस उस कार का ढूंढ़ने में जुट गई जिसमें दोनों संदिग्ध सवार थे. पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ कर बताया कि 40 साल के सुरेश विशनजी पटेल अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे.
ये भी पढ़ें: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने फिर बोला हमला, NCB अधिकारी की साली पर लगाए ड्रग्स मामले से जुड़े होने के आरोप
शहर के सभी प्वाइंट्स पर जारी किया गया था हाई अलर्ट
ड्राइवर ने पुलिस को ये भी बताया कि उनके पास कार में एक बैग था और उन्होंने उससे किला कोर्ट के बाहर एंटीलिया का पता पूछा था. सुरक्षा एजेंसी ने इस मामले पर कहा कि हम एक सिल्वर रंग की कार तलाश रहे हैं और सुरक्षा अलर्ट हमेशा रहता है. हम टैक्सी ड्राइवर द्वारा दिए गए नंबर की कार तलाश रहे हैं. कार नंबर नकली हो सकता है.
टैक्सी ड्राइवर के बताए अनुसार दोनों संदिग्धों का एक स्कैच भी तैयार करवाया गया था. शहर के सभी एंट्री और एग्जिट प्वांइट्स पर हाई अलर्ट जारी किया गया था. दोनों संदिग्ध उर्दू में बात कर रहे थे और उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4