Mumbai Test 2nd Day: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल चौकों-छक्कों की बारिश करते रहे। समाचार लिखे जाने तक (Mumbai Test 2nd Day) मयंक अग्रवाल 136 रन बनाकर नाबाद है। उनके साथ अक्षर पटेल 22 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं कीवी टीम की तरफ से स्पिनर एजाज पटेल 6 विकेट चटकाए है।
मयंक ने लगाया करियर का चौथा टेस्ट शतक:
टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों से ओपनर की भूमिका निभाने वाले मयंक अग्रवाल ने अपने 16वें टेस्ट मैच में यह चौथा शतक जड़ा है। मयंक अग्रवाल भी वीरेंदर सहवाग की तरह ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ करते है। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 1200 से ज्यादा टेस्ट रन बना लिए है। और उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 253 रन है। इस टेस्ट में भी टीम इंडिया को मयंक से दोहरे टेस्ट शतक की उम्मीद है। शुभमन गिल के साथ मयंक ने अपने विकेट के लिए 80 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद विकटों की झड़ी लग गई।
एजाज पटेल ने झटके 6 विकेट:
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हमेशा से स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। इस मैच में भी अब तक यही देखने को मिला है। टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट गंवाए है, ये सभी विकेट एजाज पटेल ने लिए है। एजाज का यह 11वां टेस्ट मैच है। जिसमें उन्होंने इस मैच में एक पारी में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले मैच में भी एजाज पटेल ने अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया था। एजाज पटेल के पास अब एक पारी में रिकॉर्ड विकेट लेने का अवसर है।
कप्तान कोहली की फॉर्म चिंता का विषय:
बता दें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। पिछले दो साल से शतक के सूखे को कोहली इस मैच में भी खत्म नहीं कर पाए। उनके पास मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अपनी फॉर्म प्राप्त करने का सुनहरा अवसर था। इस मैदान पर उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था। लेकिन इस मैच में कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि अंपायर द्वारा उनको गलत आउट दिया गया।
इसे भी पढ़े: पांचवें दिन कीवी टीम की संभली हुई शुरूआत, टीम इंडिया को स्पिनरों से बड़ी उम्मीद
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4