हर हफ्ते वीकेंड पर घूमने के लिए हम कोई ना कोई अच्छी जगह देखते हैं. जिन्हें हम एक दिन में ही घूम सकें लेकिन ऐसा प्लेस कौन सा है, कैसे जा सकते हैं इस तरह के तमाम सवाल हमारे दिमाग में आते हैं. ऐसे में आपके लिए मुंबई इज बेस्ट ऑप्शन क्योंकि यहां पर आपके घूमने के लिए कई सारे प्लेसेस हैं जिन्हें आप एक दिन में ही कवर कर सकते हैं. साथ ही ये ऐसे प्लेसेस जिन्हें आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मुंबई के पास मौजूद अलीबाग हमेशा मुंबई वालों के बीच एक दिन में हैंगआउट करने के लिए सबसे ज्यादा फेमस रहा है. यहां कई सारे बीचेज के साथ इन्हीं बीचेज पर टूरिस्ट के आराम करने और कई सारी एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी मौजूद हैं. वहीं यहां आप कुछ पास के फोर्ट्स का पता लगाने के लिए भी बाहर जा सकते हैं. चलिए अब एक-एक आपको लेकर चलते हैं मुंबई के उन प्लेसेस की सैर पर जिन्हें आप एक दिन में ही कवर कर सकते हैं.
मालशेज घाट
सबसे पहले आपको लेकर चलते मालशेज घाट. ये शांत हिल स्टेशन mountaineers, trackers और नेचर लवर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी वजह है यहां पर मौजूद कई सारी लेक्स, हिल्स और वॉटरफॉल्स. ये समुद्र तल से लगभग 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का वेदर पूरा साल pleasant बना रहता है.
लोनावाला
अब इसके बाद दूसरे नंबर पर है लोनावाला. ये मुंबई वासियों के बीच पॉपुलर होने के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी खूब अट्रैक्ट करता है. यहां पर आप वैक्स म्यूजियम और भुशी डैम से लेकर कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए लगभग तीन से चार घंटे लगते हैं. ऐसे में आपको इसके हिसाब से प्लानिंग करनी होगी.
ये भी पढ़ें: भारत की इन 5 जगहों पर एक बार जरुर घूमें, मिलेगा कभी ना भूलने वाला एक्सपीरियंस
अब तीसरे नंबर पर आपको लेकर चलते हैं नासिक. एक दिन के टूर के लिए मुंबई में मौजूद ये जगह पांडवलेनी केव्स और अंगूर के बागों को एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही आप ग्रेप्स को इनडल्ज करने की एक्टिविटी में भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर आपको लेकर चलते हैं वसई की सैर पर.
वसई
ये मुंबई में वनडे ट्रिप के लिए काफी पॉपुलर है. यहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आराम से टाइम स्पेंड कर सकते हैं. ये बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए पॉपुलर प्लेसेस में से एक है. इसके अलावा यहां आप कई सारे बीचेज पर भी एन्जॉय कर सकते हैं. वहीं पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में शुमार है एलीफेंटा केव्स.
एलीफेंटा केव्स
एलीफेंटा केव्स पहुंचने के लिए आपको गेटवे ऑफ इंडिया से बोट की सवारी करनी होगी. ये सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में फेमस है. इसे यूनेस्को की धरोहरों में भी शामिल किया गया है. यहां पत्थर को काटकर बनाई गई मूर्तियां मेन अट्रैक्शन है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4