Nagaland Firing Incident: रविवार को अचानक नागालैंड में हुई फायरिंग की घटना में एक जवान सहित कई लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान (Nagaland Firing Incident) दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गलत पहचान की वजह से गोली चली है। सेना के जवानों ने संदिग्ध समझकर फायरिंग की थी, जिसमें 6 लोग मारे गए, जबकि सुरक्षा बल के एक जवान भी शहीद हो गए हैं। अभी वहां हालात तनावपूर्ण है लेकिन स्थिति काबू में है।
नागालैंड में हालात नियंत्रण में है: अमित शाह
इसके साथ ही मामले में जानकारी देते हुए गृह मंत्री शाह ने बताया कि अब नागालैंड में हालात नियंत्रण में है। सेना ने भी इस घटना पर दुख जताया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि सेना के 21 पैरा कमांडो को सूचना मिली थी कि मोन के तिरु इलाके में संदिग्ध विद्रोहियों की आवाजाही हो सकती है।
गाड़ी में संदिग्धों के होने की आशंका में गोलियां चलाई:
बता दें संदिग्ध विद्रोहियों की आवाजाही को लेकर सेना क्षेत्र में जाल बिछाया था। इस दौरान उस क्षेत्र से एक गाड़ी गुजर रही थी, जब जवानों द्वारा उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने रुकने के बजाय गाड़ी तेज़ गति में चलाई थी। इसके बाद सेना के जवानों ने गाड़ी में संदिग्धों के होने की आशंका में गोलियां चलाई थीं। लेकिन बाद में यह गलत पहचान का मामला साबित हुआ है। इसमें 6 लोगों मारे गए, जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।
एसआईटी इस मामले की जांच करेगी: मुख्यमंत्री
इससे पहले रविवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट कर लिखा कि ओटिंग मोन में सिविलियन की हत्या की घटना अत्यंत निंदनीय है, उच्चस्तरीय एसआईटी इस मामले की जांच करेगी और कानून के मुताबिक सबको न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के स्कूल में छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 छात्रों की मौत, 8 घायल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4