Navjot Sidhu Withdraw Resign: पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस में जमकर सियासी घमासान देखने को मिला था। पहले सीएम अमरिंदर सिंह का इस्तीफा और उसके बाद नए सीएम शपथ के तीन दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन शनिवार को पंजाब कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर है। नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाकात करके अपना इस्तीफा वापस लेने का एलान कर दिया। जिसके बाद सिद्धू (Navjot Sidhu Withdraw Resign) ने कहा कि वो अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं और वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात सिद्धू की मुलाकात:
वैसे सिद्धू को इस्तीफा दिए कई दिन हो गए थे, लेकिन बीच में यूपी के लखीमपुर कांड के चलते पूरी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता उसको लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसमें खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब शुक्रवार को देर रात सिद्धू ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करके अपने इस्तीफे को वापस लेने का एलान कर दिया। गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सभी आदेश का पालन करेंगे।
सीएम चन्नी ने की पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात:
वहीं पंजाब के नए सीएम भी कांग्रेस पार्टी को एक करने में जुटे है। गुरुवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर से उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम चरणजीत सिंह अपने नवविवाहित बेटे और बहू को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था। सीएम पद से इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे हैं। एक बार तो ये उनके भाजपा में जाने के कयास भी लगाए जाने लगे थे, जिनका उन्होंने बाद में मीडिया के सामने खंडन किया।
ये भी पढ़ें: CWC की अहम बैठक आज, इन तीन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जानिए…
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4