Navratri Special: नवरात्रि का मौका है, तो तैयारी तो बनती है. खासकर महिलाएं इस त्यौहार का बेसबरी से इंतजार करती हैं. इन दिनों का खास महत्तव होता है. कई लोग डांडिया नाइट को सेलिब्रेट करते हैं तो कई पंडालों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में फेस्टिवल सीजन में हर लड़की और महिला सजने और सवरने का खासा शौक रखती है. सबसे ज्यादा नवरात्रि के मौके पर चनिया चौली और लहंगों का ट्रेंड देखने को मिलता है. इस मौके पर महिलाएं अपने चनिया चौली को काफी फ्लॉन्ट करती भी नजर आती हैं.
इस मौके पर हर महिला एथनिक और ज्वैलरी पहनने के लिए काफी उत्साहित नजर आती है और हर किसी से हटकर डिजाइन भी फॉलो करती है. इसीलिए अगर आप भी नवरात्रि के इस मौके पर सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ मेकअप की टिप्स लेकर आएं हैं इन टिप्स को फॉलो करने से आप भी ग्लैम लुक पा सकती हैं. तो चलिए बिना देरी करें आपको बताते हैं कुछ मेकअप की टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकती हैं बेहतरीन लुक.
इसे भी पढ़े: इन डेंटल प्रॉब्लम्स के लिए इस्तेमाल करें ऑयल पुलिंग, कारगर है उपाय
स्किन पर लाएं ग्लो
सबसे पहले तो आप अपनी त्वचा पर निखार (Navratri Specia) लाने के लिए सीटीएम स्किन केर रूटीन को फॉलो करें. अक्सर देखा जाता है दुर्गा पूजा के समय मौसम काफी नमी वाला रहता है. जिसके कारण लोगों को काफी पसीने भी आते हैं. इसीलिए आप भी त्वचा पर लिक्विड हाइलाइइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस मौके पर आप चेहरे के चीकबोंस को थोड़ा हाइलाइट कर सकती हैं ताकि आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहे.
ट्राई करें आइब्रो पेंसिल
इसके साथ ही आप अपनी आइब्रोज को सेट कर सकते हैं. आइब्रोज आपके लुक को बदलने का काम करती हैं. इसलिए अगर आपकी आइब्रोज पतली हैं तो आप इन्हें घना बनाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप आइब्रो पेंसिल का यूज कर सकती हैं. इसके साथ ही आइब्रो को नेचुरल लुक देने के लिए आप आइब्रो पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
यूज करें ब्लशर
साथ ही चेहरे को नेचुरल लुक देने के लिए और अपनी स्किन पर ग्लो लाने के लिए ब्लशर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जिससे आपकी स्किन पर निखार देखने को मिलेगा साथ ही आपका लुक भी काफी हटकर लगेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4