Navy Day 2021: भारतीय नौसेना दिवस के एक दिन पहले नौसेना के नए चीफ एडमिरल हरि कुमार ने प्रेस के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के पास जल्द ही हवा और पानी के अंदर चलने वाली स्वदेशी मानवरहित प्रणालियां होंगी। आत्मनिभर भारत मिशन (Atamnirbhar Bharat) के तहत 10 साल का रोडमैप तैयार किया गया है। 4 दिसंबर 2021 के दिन नौसेना दिवस मनाया जाएगा।
#WATCH Navy Chief Admiral R Hari Kumar speaks on the importance of the word ship for the Navy during the annual Navy Day 2021 press briefing pic.twitter.com/nmGgj4EqKF
— ANI (@ANI) December 3, 2021
भारतीय नौसेना के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार (Navy Chief Admiral R Hari Kumar) ने कहा “भारतीय नौसेना दोनों चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। नौसेना के लिए बनाए जा रहे 39 Warships और Submarine में से 37 साधनों का ‘Make in India’ के तहत भारत में ही निर्माण किया जा रहा है। जो आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी खोज को दर्शाता है”।
महिला अधिकारियों को भी अनेकों अवसर प्रदान किए गए हैं, इस वर्ष पहली महिला अधिकारी मार्च में शामिल हुई है। इस प्रकार नौसेना महिलाओं को शामिल करने के लिए तैयार है।
Of the 39 warships and submarines being built for Indian Navy, 37 are being built in India under 'Make in India' showing our quest for Atmanirbhar Bharat: Navy Chief Admiral R Hari Kumar
— ANI (@ANI) December 3, 2021
नए नवल चीफ ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से Department of Military Affairs (DMA) के निर्माण से सेना में CDS पद में कई सुधार आए हैं। यह तेजी से निर्णय लेने और नौकरशाही को सक्षम बनाता है।
यहां पढ़ें: Indian Navy: एडमिरल आर. हरि कुमार ने संभाली नए प्रमुख के रूप में भारतीय नौसेना की कमान
The creation of the Department of Military Affairs (DMA) is the biggest reform in the military since independence along with the creation of the post of CDS. This enables faster decision-making and fewer layers of bureaucracy: Navy Chief Admiral R Hari Kumar pic.twitter.com/KCGfen7aky
— ANI (@ANI) December 3, 2021
एडमिरल आर. हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख
गैरतलब है कि एडमिरल आर. हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख के रूप में 30 नवंबर 2021 के दिन भारतीय नौसेना की कमान संभाली। उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) का स्थान ग्रहण किया है, जो भारतीय नौसेना में 41 साल से अधिक के अपने शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।
01 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना में कमीशन मिला था। अपने 38 वर्ष से अधिक के शानदार करियर के दौरान उन्होंने Coast Guard Ship C-01, IN Ships Nishank, Kora, Ranvir और Aircraft Carrier INS Viraat की कमान संभाली है। एडमिरल आर. हरि कुमार तोपखाना विशेषज्ञ (Gunnery specialist) रहे हैं।
देखें यह वीडियो: Indian Coast Guard Rescue
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4