NCB Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम देश के राज्यों में छिपकर व्यापार कर रहे ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्यों में NCB की छापेमारी जारी है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित तीन दुकानों पर एनसीबी ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है, खबरों के मुताबिक एनसीबी को इस रेड में 111 किलो पापी स्ट्रॉ/Poppy seeds (डोडा पोस्ता फूल- जिसका इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में होता है), अफीम- डेढ़ किलों, 1.55 लाख कैश के साथ 2 बड़ी मशीन बरामद की गई।
NCB Mumbai launched an operation at Kamtha, Nanded and seized a total of 111 kgs of Poppy Straw (Commercial Quantity), 1.4 Kgs of Opium, Cash Rs 1.55 Lakh along with 2 grinding machines used for grinding of Poppy Seeds, electronic scale & note counting machine y'day: NCB Mumbai pic.twitter.com/XrDGu5g3Jo
— ANI (@ANI) November 23, 2021
एनसीबी को अफसरों को सूत्रों द्वारा इन गतिविधियों की सूचना मिली थी और टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी जिसमें अफीम, कैश सहित 3 आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि तीन में से एक आरोपी पंजाब का है। टीम अन्य माफियाओं से जुड़ी लिंक का पता लगा रही है।
इसके पहले भी NCB टीम ने नांदेड़ क्षेत्र से 1175 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। जांच में पता लगाया गया था कि ड्रग्स को विशाखापत्तनम से ट्रक के जरिए मंगवाया गया था।
NCB ने बताया कि आरोपियों का प्लान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स ट्रांसफर करने का था। टीम को सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो गई थी इसलिए पहले से ही रेड का प्लान बना लिया गया था। ड्राइवर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आगे भी मामलों की जांच की जा रही है।
यहां पढ़ें: ATS Raid on Drugs Mafia
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4