Neelam Kothari Biography: एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज भले ही बड़े पर्दे पर ना नजर आती हो लेकिन एक समय था जब कई अभिनेता उनकी खूबसूरती के दीवाने थे। आज ये अदाकारा (Neelam Kothari Biography) अपना 52 वां जन्मदिन मना रही है। हांगकांग में जन्मी और बैंकॉक में पली-पढ़ी ये अदाकारा जब एक बार मुंबई घूमने आई थी तब डायरेक्टर रमेश बहल ने उनको देखा और फिल्म में कास्ट होने का ऑफर दिया। नीलम इस फिल्म के लिए राजी हो गई। और साल 1983 में उनकी पहली फिल्म जवानी रिलीज हुई। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नही चली लेकिन दर्शकों का दिल नीलम की खूबसूरती और अभिनय ने जीत लिया था।
ज्वेलरी डिजाइनिंग करती है नीलम कोठरी:
एक्ट्रेस नीलम कोठरी आज भले ही ज्वेलरी डिजाइनिंग को अपना प्रोफेशन बना चुकी है। लेकिन उनकी कई हिट फिल्मों जैसे लव 86, खुदगर्ज, आग ही आग, हत्या, खतरों के खिलाड़ी, सिंदूर, घराना, परंपरा, हम साथ-साथ हैं, अग्निपथ, कसम, एक था राजा, अफसाना प्यार का में आज भी उनके अभिनय को सराहा जाता है। अपनी खूबसूरती के चलते कई सालों तक नीलम ने लोगों के दिल पर राज किया। लेकिन उन्होंने फिर अचानक फिल्मों से नाता तोड़ लिया।
गोविंदा के साथ जोड़ा गया था नीलम का नाम:
नीलम का नाम लंबे समय तक एक्टर गोविंदा के साथ जोड़ा जाता था। गोविंदा पहली ही मुलाकात में नीलम पर अपना दिल हार चुके थे। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। यहां तक कि गोविंदा अपनी प्रेजेंट वाइफ सुनीता के साथ अपनी सगाई तक तोड़ने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन गोविंदा की मां के समझाने पर उन्होंने नीलम को छोड़ दिया और सुनीता से सगाई कर ली थी। फिर दोनों के बीच हमेशा के लिए दूरियां बन गई।
बॉबी देओल के साथ भी चर्चा में रही नीलम:
गोविंदा से अलग होने के बाद एक्ट्रेस नीलम का नाम बॉबी देओल के साथ भी जोड़ा जाता था। बॉबी देओल और नीलम पांच सालों तक सीरियस रिलेशनशिप में थे। दोनों ने शादी भी करनी चाही लेकिन धर्मेंद्र नहीं चाहते थे की उनकी बहू बॉलीवुड एक्ट्रेस हो इसलिए उन्होंने शादी के लिए इनकार कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने दो शादियां की पहली यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से और फिर उनसे तलाक लेने के बाद 2011 में टीवी एक्टर समीर सोनी से शादी के बंधन में बंधी।
ये भी पढ़ें: अभिनेता आयुष्मान के साथ वाणी कपूर नजर आएंगी कुछ इस अंदाज में….
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4