NEET Result 2021: मेडिकल प्रवेश की परीक्षा नीट यूजी 2021 छात्रों के लिए लगातार परेशानी का सबब बनती जा रही है। पहले तो कोरोना के चलते परीक्षा बार-बार टालनी पड़ी। अब जब परीक्षा संपन्न (NEET Result 2021) हुए करीब 45 दिनों से ज्यादा का वक्त हो गया है तो छात्रों को परिणाम के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है। जबकि हर वर्ष करीब एक महीनें में परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल दो छात्रों के चलते 16 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम विलंब किया गया है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी करने की इजाजत दे दी।
बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई थी रोक:
बता दें 12 सितंबर को हुई इस परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन परीक्षा परिणाम पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। इसके पीछे कोर्ट ने उन दो लड़कों की याचिकाओं पर फैसला देते हुए रोक लगाई थी जिन्हे परीक्षा में गलत टेस्ट बुकलेट और आंसर बुकलेट दी गई थी। ये दोनों छात्र सोलापुर जिले के थे, जिन्होंने शिकायत की थी कि निरीक्षक की असावधानी के कारण उन्हें एग्जाम के दौरान बेमेल टेक्स्ट बुकलेट और आंसर शीट मिले। इसके बाद दोनों विद्यार्थियों ने कोर्ट में याचिका लगा दी थी। इसके बाद कोर्ट ने दोनों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने और दो सप्ताह में उनके परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया।
एनटीए ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की:
जब बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा दोनों छात्रों के लिए फिर से परीक्षा के आयोजन का आदेश दिया गया तो इसके विरुद्ध एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें एनटीए के द्वारा इस मामले पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया था। याचिका में एनटीए ने कहा था कि नीट का परीक्षा परिणाम तैयार है लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश की वजह से इसे घोषित नहीं किया जा रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी करने की इजाजत दे दी।
2 छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकते: सुप्रीम कोर्ट
दरअसल, एनटीए की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि हम आपको परिणाम घोषित करने की अनुमति देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकते। 16 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें हितों को संतुलित करना होगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन दोनों छात्रों के लिए भी NTA को जल्द ही कोई हल निकालने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से छात्रों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।
यहाँ पढ़ें: कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, जिनपर एनसीबी ने लगाए ये गंभीर आरोप
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4