प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) ने इंडिया गेट(India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा(Netaji Hologram Statue) का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत मां के वीर सपूत नेताजी की 125वीं जयंती पर मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा(Netaji Statue) लगेगी. ये दिन और कालखंड ऐतिहासिक है, नेताजी ने हमें स्वाधीन और संप्रभु भारत का विश्वास दिलाया था. उन्होंने कहा था कि मैं स्वतंत्रता की भीख नहीं लूंगा बल्कि इसे हासिल करूंगा.
डंके की चोट पर हो रहा सुधार
वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में लाखों देशवासियों की तपस्या शामिल थी लेकिन उनके इतिहास को सीमित करने की कोशिश हुई. आज देश उन गलतियों को डंके की चोट पर सुधार रहा है. आजादी के बाद कई महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया गया, लेकिन अब उसमें सुधार हो रहा है. नेताजी जो ठान लेते थे फिर उन्हें कोई ताकत रोक नहीं पाती थी. हमें नेताजी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है.
At the programme to mark the unveiling of the hologram statue of Netaji Bose. https://t.co/OxRPKqf1Q7
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2022
आपदा प्रबंधन पुरस्कार का भी किया वितरण
पीएम मोदी ने साल 2019 से लेकर 2022 तक के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार भी प्रदान किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते साल से देश ने नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. नेताजी के जीवन से ही प्रेरणा लेकर आपदा प्रबंधन पुरस्कार की घोषणा की गई है. हमने एनडीआरएफ को मजबूत किया. आपदा प्रबंधन कोई सरकारी काम नहीं बल्कि सबका सहयोग है. 2001 में गुजरात में भूकंप आने के बाद जो कुछ हुआ उसने आपदा प्रबंधन के मायने बदल दिए. हमने तमाम विभागों और मंत्रालयों को राहत-बचाव के कार्य में झोंक दिया था.
ये भी पढ़ें: Netaji Jayanti: आजादी से पहले ही बनाई थी अस्थायी सरकार, अब पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है जयंती
नेताजी की विशाल प्रतिमा होगी स्थापित
बता दें कि इंडिया गेट पर फिलहाल पीएम मोदी ने होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया है, लेकिन जैसे ही ग्रेनाइट से बनी विशाल प्रतिमा का निर्माण पूरा हो जाएगा, नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक 28 फीट ऊंची ये ग्रेनाइट की प्रतिमा(Netaji Statue) ओडिशा के प्रसिद्ध मूर्तिकार अद्वैत गडनायक बना रहे हैं. इंडिया गेट(India Gate) पर आजादी से पहले ब्रिटिश राजा जॉर्ज पंचम की प्रतिमा स्थापित थी. हाल ही में इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को हटाकर नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट किया गया है, जिसके बाद सरकार ने नेताजी की प्रतिमा(Netaji Statue) लगाने का फैसला लिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4