उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में रक्षाबंधन के बाद नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. अभी की संख्या बल के हिसाब से कैबिनेट में अभी सात और चेहरों को शामिल किया जा सकता है.
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को उस समय जोर मिला जब योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. शाह और योगी की इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन भी मौजूद थे. मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) के जरिए योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव का संदेश देती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़े: तालिबान में शामिल हुए राष्ट्रपति के भाई हशमत गनी
संजय निषाद का नाम माना जा रहा कंफर्म
ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कुछ चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में जिन चेहरों को जगह देने की चर्चा हो रही है, उनमें डॉ.निषाद, डॉ. विद्यासागर सोनकर, जितिन प्रसाद और अरविंद शर्मा के अलावा भी कई नामों की चर्चा है.
अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में बीजेपी को चुनावी अभियान का श्रीगणेश करना है तो एमएलसी कोटे से चुने जाने वाले नामों का फैसला भी अगले तीन-चार दिन में कर लिया जाएगा. एमएलसी कोटे से संजय निषाद का नाम लगभग कंफर्म माना जा रहा है. इसके अलावा लक्ष्मीकांत वाजपेयी और जितिन प्रसाद में से किसी एक को भी जगह दी जा सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि योगी मंत्रिमंडल में किन नए चेहरों को जगह मिलती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4