New Parliament Building: प्रधानमंत्री मोदी हमेशा एक्शन मोड में रहते है। रविवार को सुबह पीएम मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे से लौटकर रात को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां बन रहे नए संसद भवन (New Parliament Building) के निर्माण कार्य का पूरा जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। करीब एक घंटे से भी ज्यादा पीएम मोदी अलग-अलग जगह पर जायजा लेने पहुंचे।
किसी को नहीं थी पीएम मोदी के आने की जानकारी:
पीएम मोदी के यहां आने की जानकारी किसी को भी नहीं थी। लेकिन जब रात 8.45 पर पीएम मोदी नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे तो उनको देखकर सभी हैरान रह गए। दिन-रात लगकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे श्रमिकों से भी प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया। प्रोजेक्ट को लेकर हर बारीकी को समझने का प्रयास किया और कई तरह के सवाल-जवाब भी लगातार करते रहे।
सोशल मीडिया पर छा गई पीएम मोदी की तस्वीरें:
देर रात अचानक पीएम मोदी नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने करीब एक घंटे से तक सभी जगह का जायजा लिया। एक नक्शे के जरिए उन्होंने पुरे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है पीएम मोदी निर्माण कार्य के लगभग सभी जगह पर गए। उनकी निर्माण कार्य का जायजा लेते समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर छा गई।
2022 तक हो जाएगा तैयार नया संसद भवन:
बता दें नए संसद भवन के इस निर्माण को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल में संसद का शीतकालीन सत्र से इस संसद भवन की शुरुआत होगी। इस नए संसद भवन का निर्माण भविष्य ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इसका क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट के करीब है। नए संसद भवन में एक बड़ा ‘कॉन्स्टीट्यूशन हाल’ होगा, जहां भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को देखा जा सकेगा। इसके अलावा सांसदों के लिए बहुत सी सुविधा होगी, जिसमें लाउंज, पुस्तकालय, भोजन कक्ष और पार्किंग के लिए स्थान होगा। नई इमारत में लोकसभा में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे।
ये भी पढ़ें: सफल रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4